Share Market: शेयर बाजार में निवेशकों के ₹27,000 करोड़ डूबे, सेंसेक्स 123 अंक बढ़कर हुआ बंद

Share Market Close: शेयर बाजार में शुक्रवार को निवेशकों के करीब 27,000 करोड़ रुपये डूब गए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामूली तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी के चलते बीएसई पर गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी गिरकर बंद हुआ

अपडेटेड May 12, 2023 पर 4:44 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 277.70 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार 12 मई को निवेशकों के करीब 27,000 करोड़ रुपये डूब गए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामूली तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी के चलते आज बीएसई पर गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स जहां 0.33 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.08 की मामूली गिरावट रही। सबसे अधिक गिरावट यूटिलिटी, मेटल, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा टेलीकॉम, सर्विसेज और कमोडिटी शेयरों में भी बिकवाली का रुख रहा। वहीं दूसरी ओर ऑटो और बैंकिंग शेयरों में तेजी का रुख रहा।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 123.38 अंक या 0.20% फीसदी बढ़कर 62,027.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 17.80 अंक या 0.097% फीसदी की तेजी के साथ 18,314.80 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों को 27,000 करोड़ का घाटा

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 12 मई को घटकर 277.70 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 11 मई को 277.97 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 27 हजार करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 27 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है।


सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में सबसे अधिक 1.91 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 0.84% से लेकर 1.81% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Adani-Hindenburg Probe: सेबी को जांच के लिए मिल सकता है और समय, सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

वहीं सेंसेक्स के बाकी 11 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में सबसे अधिक 2.78% की गिरावट रही। इसके बाद एनटीपीसी (NTPC), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), टाटा स्टील (Tata Steel) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों के सबसे अधिक गिरावट रही और ये करीब 1.19% से लेकर 2.34% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

1,865 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,638 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,653 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,865 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 120 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।