NBCC Share Price: एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शनिवार 31 अगस्त को हुई बैठक में शेयरधारकों को बोनस शेयर करने का ऐलान किया। कंपनी ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का फैसला लिया है, यानी शेयरधारकों हर दो शेयरों पर एक शेयर मुफ्त मिलेगा।अब इस फैसले पर कंपनी आगामी सालाना जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान शेयरधारकों से अंतिम मंजूरी लेगी। NBCC के बोर्ड ने बोनस शेयरों के लिए 7 अक्टूबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया है, ताकि यह तय हो सके कि कौन से शेयरधारक बोनस शेयर पाने के योग्य होंगे। बोनस शेयर 31 अक्टूबर 2024 तक शेयरधारकों के डीमैट खाते में क्रेडिट कर दिए जाएंगे।