Multibagger Penny Stocks: 23 साल में 11109% रिटर्न, Rekha Jhunjhunwala के इस बैंकिंग स्टॉक पर फिदा एक्सपर्टस

Multibagger Penny Stocks: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। उनके पोर्टफोलियो में शामिल एक बैंकिंग स्टॉक ने निवेशकों को ताबड़तोड़ स्पीड से करोड़पति बना दिया है और 23 साल में 11109% रिटर्न दिया है। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके भी पास है और क्या अभी भी इसमें निवेश का मौका है?

अपडेटेड Mar 11, 2025 पर 11:01 PM
Story continues below Advertisement
दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) का बैंकिंग स्टॉक फेडरल बैंक (Federal Bank) निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है।

Multibagger Penny Stocks: रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल फेडरल बैंक (Federal Bank) का शेयर निवेशकों के लिए शानदार वेल्थ क्रिएटर साबित हुआ है। 23 साल में इसने निवेशकों को एक लाख के निवेश पर करोड़पति बना दिया। वहीं शॉर्ट टर्म मे भी इसने धमाकेदार रिटर्न दिया है। ऐसे समय में जब मार्केट में बिकवाली का भारी दबाव बना है और बड़े-बड़े दिग्गज धराशायी हुए हैं और आधे से अधिक वैल्यू गिर गई है, वहीं फेडरल बैंक का शेयर रिकॉर्ड हाई से महज 17% ही डाउनसाइड है। आज बीएसई पर यह 0.20% की बढ़त के साथ ₹179.35 पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास के मुताबिक इस शेयर को अभी खरीदने पर शानदार रिटर्न हासिल कर सकते हैं। रेखा झुनझुनवाला की बात करें तो उनके पोर्टफोलियो में इसके 3,45,30,060 शेयर हैं जो कंपनी की 1.42% हिस्सेदारी है।

मल्टीबैगर निकला Rekha Jhunjhunwala का Federal Bank

फेडरल बैंक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। 8 फरवरी 2002 को यह महज ₹1.60 में मिल रहा था। अब यह ₹179.35 पर है यानी कि 23 साल में निवेशकों का ₹1 लाख का निवेश ₹1.22 करोड़ की पूंजी बन गई। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 14 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹139.80 पर था। इस निचले स्तर से 9 महीने में ही 55% से अधिक उछलकर 5 दिसंबर 2024 को ₹216.90 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 17% से अधिक डाउनसाइड है।


अब आगे क्या है रुझान?

एग्री लोन में 49% और एसएमई लोन में 20% की तेजी के दम पर दिसंबर तिमाही में फेडरल बैंक का ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 15% बढ़ा। इस दौरान डिपॉजिट ग्रोथ 11% और CASA (करंट अकाउंट्स सेविंग अकाउंट्स) 10% बढ़ा। सीएएसए रेश्यो 30% रहा। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर बैंक का नेट इंटेरेस्ट इनकम 15% बढ़कर ₹2431 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर नेट इंटेरेस्ट मार्जिन 3.1% पर स्थिर बना रहा। स्लिपेज रेश्यो तिमाही आधार पर हल्का सा बढ़कर ₹428 करोड़ से ₹484 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन ग्रॉस एनपीए 2.29% से सुधरकर 1.95% और नेट एनपीए 0.64% से सुधरकर 0.49% पर पहुंच गया। वहीं नेट प्रॉफिट प्रोविजन्स में 220% के उछाल के चलते सालाना आधार पर 5% गिरकर ₹955 करोड़ पर आ गया।

अब आगे की बात करें तो जियोजीत बीएनपी पारिबास के मुताबिक नए मैनेजमेंट के तहत बैंक का फोकस सस्ते क्वालिटी एसेट और लाइबिलिटी मैनेजमेंट पर है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसमें शॉर्ट टर्म चुनौतियां दिख सकती है और मीडियम टर्म में नेट इंटेरेस्ट मार्जिन पर चुनौती दिख सकती है लेकिन बैंक को भरोसा है कि सीएएसए के बेहतर मैनेजमेंट और लोन स्ट्रक्चर को फ्लोटिंग से फिक्स्ड पर शिफ्ट करपने से नेट इंटेरेस्ट मार्जिन में सुधार होगा। ब्रोकरेज के मुताबिक वैल्यूएशन अब लॉन्ग टर्म एवरेज पर शिफ्ट हो रहा है तो ऐसे में इसकी रेटिंग अपग्रेड कर अकम्युलेट की गई है और टारगेट प्राइस बदलकर 199 रुपये की गई है।

Nifty Outlook: कब बनेगा निफ्टी में बॉटम? नुवामा का ये है कैलकुलेशन, इन सेक्टर्स पर लगाया दांव

Crypto Trading in India: दोबारा शुरू होगी Coinbase की सर्विसेज, इस कारण दो साल बाद वापसी का बनाया मूड

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।