Get App

शेयर मार्केट के उतारचढ़ाव में भी ये 4 सरकारी शेयर बने मल्टीबैगर, क्या आपके पास भी है इनमें से कोई स्टॉक

इस साल के पहले 5 महीनों में ही इन 4 शेयरों ने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दे दिया है। इन कंपनियों में कोचीन शिपयार्ड, हुडको, रेल विकास निगम और IFCI शामिल हैं। दिलचस्प है कि इन कंपनियों का रिटर्न 2023 में भी 100 फीसदी से ज्यादा था और 2024 के पहले 5 महीनों में ही यह 100 फीसदी से ज्यादा हो चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2024 पर 9:08 AM
शेयर मार्केट के उतारचढ़ाव में भी ये 4 सरकारी शेयर बने मल्टीबैगर, क्या आपके पास भी है इनमें से कोई स्टॉक
4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं ऐसे में छोटे निवेशकों को क्या करना चाहिए

4 जून को लोकसभा के नतीजे आने से पहले अब सिर्फ 5 कारोबारी सेशन अब बचे हैं। इन 5 दिनों में आप मार्केट के नजदीक तभी जाएं जब रिस्क लेने की हिम्मत हो। अगर जोखिम पचाने की ताकत ना हो तो मार्केट से दूर रहना ही बेहतर है। शेयर मार्केट के उतारचढ़ाव को देखते हुए ट्रेडर्स फिलहाल मार्केट में सावधानी बरत रहे हैं। इस उथलपुथल के बीच शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है और इंडेक्स फ्यूचर्स में काफी बिल्डअप देखने को मिला है।

मंत्री फिनमार्ट के अरुण मंत्री ने कहा है कि शॉर्ट टर्म में मार्केट का सेंटिमेंट बुलिश है। हालांकि इन बुलिश संकेतों के बावजूद इंडिया VIX में लगातार उछाल से मार्केट सहमा हुआ है। वीआईएक्स के हाई लेवल का मतलब है कि मार्केट में अनिश्चितता होना। तो अगर आप भी बाजार में फिलहाल सोचसमझकर कोई एक्शन लीजिएगा। अब हम आपको 4 ऐसे सरकारी शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने सिर्फ 5 महीनों में ही मल्टीबैगर रिटर्न दिया।

पांच महीनों में ही धमाकेदार रिटर्न

इस साल के अभी 5 महीने ही निकले हैं और इन पांच महीनों में ही 4 शेयरों ने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दे दिया है। इन कंपनियों में कोचीन शिपयार्ड, हुडको, रेल विकास निगम और IFCI शामिल हैं। निवेशकों ने इन सरकारी कंपनियों के बेहतर होते फंडामेंटल्स और मजबूत ऑर्डर बुक पर दांव लगाना जारी रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें