4 जून को लोकसभा के नतीजे आने से पहले अब सिर्फ 5 कारोबारी सेशन अब बचे हैं। इन 5 दिनों में आप मार्केट के नजदीक तभी जाएं जब रिस्क लेने की हिम्मत हो। अगर जोखिम पचाने की ताकत ना हो तो मार्केट से दूर रहना ही बेहतर है। शेयर मार्केट के उतारचढ़ाव को देखते हुए ट्रेडर्स फिलहाल मार्केट में सावधानी बरत रहे हैं। इस उथलपुथल के बीच शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है और इंडेक्स फ्यूचर्स में काफी बिल्डअप देखने को मिला है।