1 लाख रुपये को बस 2 साल में बना दिया ₹15 लाख; इन 3 PSU स्टॉक्स ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

Multibagger PSU Stocks: सरकारी कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ सालों से शानदार तेजी देखी जा रही है। इस दौरान कई शेयरों तो अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न तक दिया है, यानी उनके निवेश को कुछ ही समय में कई गुना तक बढ़ा दिया है। यहां हम ऐसे ही तीन शेयरों के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने महज 2 सालों में ही अपने निवेशकों को 1,000% से अधिक का रिटर्न दे चुकी है

अपडेटेड Jun 22, 2024 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger PSU Stocks: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने 2 साल में करीब 1,488% का रिटर्न दिया है

Multibagger PSU Stocks: सरकारी कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ सालों से शानदार तेजी देखी जा रही है। इस दौरान कई शेयरों तो अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न तक दिया है, यानी उनके निवेश को कुछ ही समय में कई गुना तक बढ़ा दिया है। यहां हम ऐसे ही तीन शेयरों के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने महज 2 सालों में ही अपने निवेशकों को 1,000% से अधिक का रिटर्न दे चुकी है। इस दौरान निवेशकों के 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 15 लाख रुपये तक पहुंच गई। इन शेयरों में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders), कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) और रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) शामिल हैं।

1. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स

इस शेयर ने पिछले 2 साल में अपने निवेशकों को करीब 1,488 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 21 जून को इसके शेयर 3,896 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब 2 साल पहले, 24 जून 2022 को इसके शेयर NSE पर महज 245.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह से पिछले 2 साल में इसके शेयरों का भाव करीब 1,488 फीसदी बढ़ा है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 2 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और आजतक उस पैसे को निकाला नहीं होता, आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 15.88 लाख रुपये हो गई होती।


2. कोचीन शिपयार्ड

इस शेयर ने पिछले 2 साल में अपने निवेशकों को करीब 1,272 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 21 जून को इसके शेयर एनएसई पर 2,139 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब 2 साल पहले, 24 जून 2022 को इसके शेयर NSE पर महज 155.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह से पिछले 2 साल में इसके शेयरों का भाव करीब 1,272 फीसदी बढ़ा है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 2 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और आजतक उस पैसे को निकाला नहीं होता, आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 13.72 लाख रुपये हो गई होती।

3. रेल विकास निगम

इस शेयर ने पिछले 2 साल में अपने निवेशकों को करीब 1,257 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 21 जून को इसके शेयर एनएसई पर 409.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब 2 साल पहले, 24 जून 2022 को इसके शेयर NSE पर महज 30.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह से पिछले 2 साल में इसके शेयरों का भाव करीब 1,257 फीसदी बढ़ा है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 2 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और आजतक उस पैसे को निकाला नहीं होता, आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 13.57 लाख रुपये हो गई होती।

यह भी पढ़ें- Paytm Shares: 25% टूटकर ₹300 पर आ जाएगा शेयर? इस कारण एक्सपर्ट ने जताई आशंका

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 22, 2024 5:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।