Multibagger Shares: आईटी सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी क्रेसैंडा सॉल्यूशंस लिमिटेड (Cressanda Solutions Ltd) ने राइट इश्यू जारी करने का ऐलान किया है। शेयरधारकों को यह इश्यू 6:97 के अनुपात में जारी किया जाएगा। बता दें कि Cressanda Solutions पिछले 3 साल में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले भारतीय शेयरों में से एक है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि राइट इश्यू के लिए इश्यू प्राइस 20 रुपये प्रति शेयर होगा। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 30 फीसदी के डिस्काउंट पर है।
कंपनी ने राइट इश्यू के लिए 16 जून 2023 की रिकॉर्ड डेट तय की है। Cressanda Solutions ने यह राइट इश्यू आगामी 27 जून को खुलेगा और 11 जुलाई को बंद होगा।
राइट इश्यू (Right Issue) क्या होता है?
सिर्फ 3 साल में बनाया करोड़पति
क्रेसैंडा सॉल्यूशंस शेयर बाजार की उन कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर लखपति से करोड़पति बना दिया है। कंपनी के शेयर बुधवार 14 जून को बीएसई पर 29.29 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब 3 साल पहले, 12 जून 2020 को इसके शेयर बीएसई पर सिर्फ 0.19 पैसे के प्रभावी कीमत पर मिल रहे थे।
इस तरह पिछले 3 सालों में इस शेयर की कीमत 15,000% से भी अधिक बढ़ी है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 3 साल पहले इसके शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता और आजतक उस निवेश को बनाए रखा होता तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 15,000% बढ़कर करीब 1.5 करोड़ रुपये हो गई होती और वह करोड़पति होता।