Multibagger Shares: मिडकैप आईटी कंपनी साएंट लिमिटेड (Cyient ltd) ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है। इस दौरान इसके शेयरों में 350% से भी अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को एनएसई पर 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 1,680 रुपये के भाव पर बंद हुए। विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की मानें तो इस आईटी कंपनी के शेयरों में जारी तेजी जल्द रुकने वाली नहीं है। ब्रोकरेज ने एक हालिया रिपोर्ट में साएंट लिमिटेड की रेटिंग और इसका टारगेट प्राइस दोनों बढ़ाया है।
मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में Cyient के स्टॉक की रेटिंग 'इक्वल वेट' से बढ़ाकर 'ओवरवेट' कर दी है। ओवरवेट रेटिंग का मतलब है कि ब्रोकरेज को इस स्टॉक का प्रदर्शन बेंचमार्क इंडेक्स और इंडस्ट्री के औसत प्रदर्शन से बेहतर रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही मॉर्गन स्टैनली ने साएंट लिमिटेड के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया है, जो पहले 1,500 रुपये था।
विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने यह भी कहा कि इस स्टॉक के बुल केस में करीब 2,700 रुपये तक जाने की उम्मीद है, जो इसके मौजूदा भाव से करीब 60 फीसदी अधिक है। हालांकि ब्रोकरेज ने इसके साथ ही बीयर केस में इस स्टॉक के 1,035 रुपये तक आने का भी अनुमान जताया है।
3 साल में दिया 350% रिटर्न
साएंट लिमिटेड के शेयरों का भाव इस साल की शुरुआत से अबतक डबल हो चुका है। इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को करीब 105% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 125% बढ़ा है। जबकि पिछले 3 साल में इसके निवेशकों को 350% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।