Credit Cards

Multibagger Shares: अगले हफ्ते एक्स-बोनस हो रहा इस कंपनी का शेयर, तीन साल में 8 गुना बढ़ाया पैसा, जानें डिटेल

Multibagger Shares: पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को करीब 8 गुना रिटर्न देने वाली कंपनी गुलश पॉलीओल्स (Gulshan Polyols) के शेयर अगले हफ्ते फोकस में रहेंगे। कंपनी ने अपने निवेशकों को हाल ही में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते की 21 जून को है

अपडेटेड Jun 17, 2023 पर 8:08 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger Shares: गुलशन पॉलीओल्स के शेयरों में पिछले 3 सालों में 714% की तेजी आई है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Shares: पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को करीब 8 गुना रिटर्न देने वाली कंपनी गुलशv पॉलीओल्स (Gulshan Polyols) के शेयर अगले हफ्ते फोकस में रहेंगे। कंपनी ने अपने निवेशकों को हाल ही में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते की 21 जून को है। गुलशन पॉलीओल्स करीब 1,440 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक स्मॉल कैप कंपनी है, जो कि एथनॉल और स्पेशियलिटी केमिकल बनाने के कारोबार में है। शुक्रवार 16 जून को एनएसई पर इसके शेयर 1.73 फीसदी की तेजी के साथ 278.70 रुपये के भाव पर बंद हुए।

    गुलशन पॉलीओल्स ने 1:5 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है और इसके लिए 21 जून को रिकॉर्ड डेट तय किया है। सामान्य तौर पर कोई कंपनी अपने शेयर धारकों को इंसेंटिव के तौर पर बोनस शेयर जारी करती है। इसको अतिरिक्त शेयर भी कहा जा सकता है। यह बोनस शेयर किस अनुपात में जारी किया जाएगा, इसका फैसला कंपनी का बोर्ड करता है।

    गुलशन पॉलीओल्स के शेयरों में पिछले 3 सालों में 714 फीसदी की तेजी आई है। आज से करीब 3 साल पहले, 12 जून 2022 को गुलशन पॉलीओल्स के शेयर एनएसई पर 34.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो आज बढ़कर 278.70 रुपये पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 3 साल पहले इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और आज तक उस निवेश को बचाए रखा होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 714 फीसदी बढ़कर 8.14 लाख रुपये हो गई होती।


    कंपनी के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो, पिछले एक महीने में इस शेयर की 5.71% फीसदी बढ़ी है। वहीं इस साल की शुरुआत से इसमें अबतक सिर्फ 3.66% की तेजी आई है। जबकि पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 26.88% का रिटर्न दिया है।

    यह भी पढ़ें-  Nifty अपने ऑल-टाइम हाई से बस 63 अंक दूर, रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ शेयर बाजार

    क्या होता है बोनस शेयर?

    सामान्य तौर पर कोई कंपनी अपने शेयर धारकों को इंसेंटिव के तौर पर बोनस शेयर जारी करती है। इसको अतिरिक्त शेयर भी कहा जा सकता है। यह बोनस शेयर किस अनुपात में जारी किया जाएगा, इसका फैसला कंपनी का बोर्ड करता है। बोनस शेयर के तहत 3 तारीखें सबसे अहम होती हैं। ये हैं रिकॉर्ड डेट, एक्स डेट और इश्यू डेट।

    रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिसके आधार पर किसको बोनस शेयर जारी किया जाएगा इसका निर्धारण किया जाता है।इसका मतलब यह है कि जिनके पास रिकॉर्ड डेट को कंपनी के शेयर होते हैं उनको ही बोनस शेयर जारी किया जाता हैवहीं एक्स बोनस डेट उस तिथि को कहते है जो आम तौर पर रिकॉर्ड डेट के एक दिन पहले होती है। बोनस शेयर पाने की पात्रता हासिल करने के लिए किसी निवेशक के पास एक्स -डेट के कम से कम एक या दो दिन पहले कंपनी के स्टॉक की होल्डिंग होनी चाहिए।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।