Multibagger Shares: शेयर बाजार में कई ऐसी छोटी-छोटी कंपनियां है, जिन्होंने महज कुछ सालों में ही अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। प्राइम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Prime Industries Ltd) ऐसी ही एक कंपनी है। एडिबल ऑयल सेक्टर में कारोबार करने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप महज 209.83 करोड़ रुपये है। पिछले 5 सालों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस दौरान इसके शेयरों की कीमत महज 60 पैसा से बढ़कर 134 रुपये पर पहुंच गई।
Prime Industries के शेयर बुधवार 30 अगस्त को बीएसई पर 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 134 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि स्टॉक एक्सचेंजों पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, आज से करीब 5 साल पहले 16 अगस्त 2018 को यह शेयर बीएसई पर महज 0.60 रुपये के प्रभावी कीमत पर मिल रहा था। इस तरह तबसे अबतक इसकी कीमतों में करीब 22,233.33 फीसदी का बंपर उछाल आया है।
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 5 साल पहले इस शेयर 1 लाख रुपये लगाया होता और आज तक उस निवेश को बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 2.2 करोड़ रुपये हो गई होती। वहीं अगर उसने उस वक्त बस 50,000 रुपये का निवेश किया होता, तो उस पैसे की वैल्यू भी आज बढ़कर 1 करोड़ रुपये से अधिक होती और वह शख्स करोड़पति होता।
Prime Industries के शेयरों का हालिया प्रदर्शन भी काफी दमदार है। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 2,336.36 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 2,452.38 फीसदी बढ़ा है। हालांकि पिछले एक महीने में इस शेयर का रिटर्न लगभग सपाट रहा है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।