Multibagger Stock: स्पेशियलटी केमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) ने निवेशकों को दस हजार रुपये से भी कम के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। कम समय में भी यह निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है और महज ढाई साल में 1150 फीसदी रिटर्न दिया है।
इस साल यह 19 फीसदी कमजोर हुआ है लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें तेजी के मजबूत रूझान दिख रहे हैं। KR Choksey ने इसमें निवेश के लिए 4313 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 43 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर आज 28 अक्टूबर को बीएसई पर 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 3013.80 रुपये पर बंद हुए हैं।
9 हजार रुपये के निवेश पर बना दिया करोड़पति
बालाजी एमाएंस के शेयर 25 अक्टूबर 2002 को 2.63 रुपये के भाव (Balaji Amines Share Price) पर थे जो अब 1,14,225 फीसदी बढ़कर 3013.80 रुपये पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि उस समय लगाए हुए सिर्फ 9 हजार रुपये 20 साल में एक करोड़ रुपये की पूंजी बन जाती।
बालाजी एमाइंस के शेयरों की इस साल चाल की बात करें तो 4 जनवरी 2022 को यह 3,936.95 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है।
हालांकि फिर बिकवाली के चलते यह 7 मार्च 2022 तक करीब 32 फीसदी टूटकर 2680.05 रुपये के भाव पर फिसल गया जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद भाव में फिर तेजी का रूझान लौटा और अब तक यह करीब 12 फीसदी रिकवर हो चुका है।
KR Choksey के एनालिस्ट्स के मुताबिक बालाजी एमाइन्स की कैपिसिटी यूटिलाइजेशन में सुधार हुआ है, जिसके चलते ऑपरेटिंग लीवरेज बेहतर होगा। इसके अलावा कंपनी ने जरूरी प्रोडक्ट्स के आयात और कम कम्पटीशन वाले प्रोडक्ट्स पर रणनीतिक निवेश किया है, इसके चलते आने वाले समय में ग्रोथ की बेहतर संभावना है। ऐसे में एनालिस्ट्स ने इसे खरीदारी रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।