Bonus Share News: एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी ओजोन वर्ल्ड लिमिटेड (Ozone World Ltd) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार 28 अक्टूबर को हुई बैठक में योग्य शेयरधारकों को बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने की सिफारिश की है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।
Ozone World Ltd ने बताया कि उसके बोर्ड ने मौजूदा शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 25,89,380 इक्विटी शेयर को बोनस इश्यू के तौर पर जारी करने की सिफारिश की है, जिसकी कुल नॉमिनल वैल्यू 2,58,93,800 रुपये होगी। कंपनी ने बताया कि वह बोनस शेयर के संबंध में रिकॉर्ड डेट की जानकारी आने वाले दिनों में देगी।
Ozone World का शेयर अपने शिखर से 56% नीचे आया
पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत के अब तक इसके शेयर करीब 44.56 फीसदी लुढ़क चुके हैं। वहीं पिछले 5 सालों में इसने अपने निवेशकों को 73.14 फीसदी का नुकसान कराया है। इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 18.99 रुपये है।
Ozone World क्या कारोबार करती है ?
Ozone World Ltd महज 3 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक छोटी कंपनी है। कंपनी साइलियम, कपास, मसाले, ग्वार गम, तिलहन और जीरा (जीरा) के व्यापार में लगी हुई है। ओजोन वर्ल्ड लिमिटेड ओजोन इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज का एक हिस्सा है और दशकों से अधिक समय से रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन गतिविधियों में लगा हुआ है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।