Credit Cards

Multibagger Stock: सिर्फ चार महीने में एक लाख को बना दिया 50 लाख, धागा बनाने वाली इस कंपनी ने भर दी निवेशकों की झोली

Multibagger Stock: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी धागा बनाने वाली बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन (Baroda Rayon Corporation) के शेयरों में लगातार कई दिनों से अपर सर्किट लग रहा है

अपडेटेड Oct 04, 2022 पर 7:07 PM
Story continues below Advertisement
टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी बड़ौदा रेयॉन के शेयर एक जून 2022 को 4.64 रुपये के भाव पर थे जो आज करीब 50 गुना बढ़कर 234 रुपये के भाव पर पहुंच गया। (Image- Pixabay)

Multibagger Stock: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी धागा बनाने वाली बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन (Baroda Rayon Corporation) के शेयरों में लगातार कई दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। आज 4 अक्टूबर को इसके शेयर फिर 234 रुपये के भाव पर अपर सर्किट पर बंद हुआ है।

इसके शेयरों का यह रिकॉर्ड हाई है। पिछले चार महीने में इसने निवेशकों की पूंजी में जमकर इजाफा किया है और यह मल्टीबैगर साबित हुआ है।

PhonePe IPO: सिंगापुर से भारत की कंपनी बनी फोनपे, तीन स्टेप्स में पूरा हुआ प्रोसेस


चार महीने में 48 गुना बढ़ गई पूंजी

टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी बड़ौदा रेयॉन के शेयर एक जून 2022 को 4.64 रुपये के भाव पर थे जो आज करीब 50 गुना बढ़कर 234 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि चार महीने पहले अगर इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो अब तक यह 50 गुना उछलकर 50 लाख रुपये बन जाता। इसका मार्केट कैप 536.13 करोड़ रुपये है।

Stock Trend: छह हफ्ते में ही दोगुना हो गई पूंजी, इस विंड टर्बाइन कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल

कंपनी के बारे में डिटेल्स

बड़ौदा रेयॉन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह विस्कोस फिलामेंट धागा, नॉयलॉन धागा और बाई प्रोडक्ट बनाती है। यह करीब 64 वर्ष पुरानी कंपनी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में कंपनी को 6.58 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था जबकि 13.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।