Credit Cards

Multibagger Stock: वायर कंपनी ने तीन साल में 2207% बढ़ाया पैसा, डिविडेंड के मामले में भी शानदार है ट्रैक रिकॉर्ड, फिर बांटने का ऐलान

Multibagger Stock: हाई कॉर्बन स्टील वायर बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी ने न सिर्फ शेयरों की तेजी बल्कि डिविडेंड के जरिए भी निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। अब फिर कंपनी 100 फीसदी डिविडेंड बांट रही है जिसे अभी शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जो बीड वायर बनाने वाली थाईलैंड की इकलौती कंपनी है और भारत में यह सबसे बड़ी प्रोड्यूसर और सप्लॉयर है

अपडेटेड Apr 24, 2023 पर 8:48 AM
Story continues below Advertisement
Rajratan Global Wire के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। इसके शेयर एनएसई पर 22 मई 2020 को लिस्ट हुए थे और तब इसका भाव 37.28 रुपये था। इसके बाद शानदार खरीदारी के दम पर फिलहाल यह 2207 फीसदी ऊपर 860 रुपये पर है। (Image- Pexels)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: हाई कॉर्बन स्टील वायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी राजरतन ग्लोबल वायर (Rajratan Global Wire) के शेयर पिछले कारोबारी हफ्ते में 11 फीसदी से अधिक चढ़ा था। यह स्टॉक निवेशकों के लिए शानदार मल्टीबैगर साबित हुआ है। तीन साल में इसने न सिर्फ 2207 फीसदी का रिटर्न दिया है बल्कि डिविडेंड के रूप में निवेशकों को शानदार अतिरिक्त मुनाफा भी मिला है। अब फिर इसने वित्त वर्ष 2023 के लिए 100 फीसदी फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये की फेस वैल्यू हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। शेयरों की बात करें तो फिलहाल एनएसई पर यह 860 रुपये (Rajratan Global Wire Share Price) पर है। इस स्मॉल कैप कंपनी का टोटल मार्केट कैप 4,36,630.60 करोड़ रुपये है।

    मल्टीबैगर साबित हुआ है Rajratan Global Wire

    राजरतन ग्लोबल वायर के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। इसके शेयर एनएसई पर 22 मई 2020 को लिस्ट हुए थे और तब इसका भाव 37.28 रुपये था। इसके बाद शानदार खरीदारी के दम पर फिलहाल यह 2207 फीसदी ऊपर 860 रुपये पर है। इसका मतलब हुआ कि तीन साल से भी कम समय में इसने निवेशकों के एक लाख को 23 लाख रुपये की पूंजी बना दिया है। पिछले साल तो यह और ऊपर लेवल पर था। 17 जून 2022 को यह 539.40 रुपये पर था जो एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद तीन महीने में ही यह 161 फीसदी उछलकर 8 सितंबर 2022 को 1,409.90 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और रिकॉर्ड ऊंचाई से फिलहाल यह 39 फीसदी नीचे है।

    Hindenburg के झटके से कितना उबरा Adani Group, सबसे तेज इस स्टॉक में हुई रिकवरी


    डिविडेंड के मामले में भी शानदार ट्रैक रिकॉर्ड

    राजरतन ग्लोबल वायर शेयरों की तेजी के अलावा डिविडेंड के मामले में भी शानदार स्टॉक साबित हुआ है। वित्त वर्ष 2023 के लिए 2 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान हुआ है जिस पर अभी शेयरधारकों की मंजूरी लेनी बाकी है। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड, वित्त वर्ष 2021 के लिए 8 रुपये का फाइनल डिविडेंड, 2020 में 2 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, 2019 में 2 रुपये का 2 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। 2019 से पहले भी इसने शानदार डिविडेंड बांटा है। कंपनी ने जुलाई 2001 से लेकर अब तक 21 डिविडेंड जारी किए हैं।

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    राजरतन ग्लोबल वायर थाईलैंड में बीड वायर बनाने वाली इकलौती कंपनी है। वहीं भारत में यह बीड वायर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी और सप्लॉयर है। कंपनी में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी मार्च 2023 में बढ़ाकर 65.10 फीसदी कर ली है। दिसंबर 2022 तिमाही में यह 65 फीसदी पर थी। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च तिमाही में इसे 219.43 करोड़ रुपये कंसालिडेटेड नेट रेवेन्यू हासिल हुआ था जो सालाना आधार पर 11.37 फीसदी कम रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट भी सालाना आधार पर पर 45.26 फीसदी गिरकर 37.03 करोड़ रुपये से 20.27 करोड़ रुपये पर आ गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।