Get App

Multibagger Stock: इस शेयर में लगातार 11वें दिन लगा अपर सर्किट, कंपनी ने जारी किए तिमाही नतीजे

Multibagger Stock: भारत ग्लोबल डेवलपर्स के बोर्ड की बैठक 18 नवंबर को होने वाली है, जिसमें स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर और डिविडेंड के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि वह 10:8 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 5:49 PM
Multibagger Stock: इस शेयर में लगातार 11वें दिन लगा अपर सर्किट, कंपनी ने जारी किए तिमाही नतीजे
Multibagger stock: भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड के शेयरों में आज 14 नवंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।

Multibagger Stock: भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (Bharat Global Developers) के शेयरों में आज 14 नवंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। यह स्टॉक BSE पर 1152.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है, जो कि इसका 52-वीक हाई है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। तिमाही नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हुई है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 11,673 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक लो 19.59 रुपये है।

भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों में पिछले कुछ समय से जमकर खरीदारी हो रही है। आज लगातार 11वें दिन कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 80 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है।

कैसे रहे Bharat Global Developers के तिमाही नतीजे

जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत ग्लोबल डेवलपर्स के नेट प्रॉफिट में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा एक साल पहले की समान तिमाही में ₹0.33 लाख से बढ़कर ₹10.11 करोड़ हो गया है। पिछली तिमाही में ₹2.54 करोड़ की तुलना में भारत ग्लोबल डेवलपर्स का नेट प्रॉफिट 4 गुना से अधिक बढ़ गया। भारत ग्लोबल डेवलपर्स का रेवेन्यू सितंबर तिमाही के दौरान चार गुना बढ़कर ₹216.5 करोड़ हो गया, जो जून 2024 तिमाही में ₹54 करोड़ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें