Credit Cards

Multibagger Stock: बोनस और स्टॉक स्प्लिट का डबल धमाका, 4 साल में दे चुका है 8545% का बंपर रिटर्न

Bharat Global Developers के शेयर आज 5 फीसदी की तेजी के साथ BSE पर 1210.40 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। नवंबर 2021 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 14 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1210.40 रुपये हो गई है। यानी इसके निवेशकों को तीन साल में ही 8545 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है

अपडेटेड Nov 18, 2024 पर 11:10 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger stock: भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (BGDL) ने अपने निवेशकों के लिए बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है।

Multibagger stock: भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (BGDL) ने अपने निवेशकों के लिए बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसमें हाल ही में जबरदस्त रैली देखी गई है। अब कंपनी अपने शेयरधारकों को 8:10 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इसके अलावा, 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का निर्णय भी लिया गया है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 18 नवंबर को लगातार 12वें दिन अपर सर्किट लग गया। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 88 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड का यह अब तक का पहला बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट है।

Bharat Global Developers Bonus Issue

कंपनी ने 8:10 के अनुपात में शेयरों के बोनस इश्यू की घोषणा की है। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को हर 10 मौजूदा शेयरों के बदले 8 नए शेयर मिलेंगे, जिनमें से प्रत्येक शेयर की कीमत 10 रुपये फेस वैल्यू पर होगी। यह इश्यू शेयरधारक और रेगुलेटरी अप्रुवल के अधीन है। बोनस शेयर 30 सितंबर 2024 तक कंपनी के 8,503.07 लाख रुपये के फ्री रिजर्व से जारी किए जाएंगे। बोर्ड की मंजूरी के बाद बोनस शेयर 2 महीने के भीतर क्रेडिट किए जाएंगे।


Bharat Global Developers Stock Split

भारत ग्लोबल डेवलपर्स के बोर्ड ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी दे दी है। इसमें 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर को अब 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा। बोर्ड की मंजूरी के दो महीने के भीतर स्प्लिट प्राइस दिखने की उम्मीद है।

Bharat Global Developers Dividend

भारत ग्लोबल डेवलपर्स को डिविडेंड की घोषणा भी करनी थी, जैसा कि कंपनी ने पहले एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था। हालांकि, इस बार डिविडेंड की कोई घोषणा नहीं की गई। इसके बजाय कंपनी ने कहा, "...बोर्ड आगामी तिमाहियों में डिविडेंड की घोषणा पर सक्रिय रूप से विचार करेगा, जो वित्तीय प्रदर्शन और ऑपरेशनल जरूरतों के अधीन है।"

3 साल में 8545% का बंपर रिटर्न

भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर आज 5 फीसदी की तेजी के साथ BSE पर 1210.40 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। नवंबर 2021 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 14 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1210.40 रुपये हो गई है। यानी इसके निवेशकों को तीन साल में ही 8545 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है। इस दौरान निवेशकों का पैसा 86 गुना बढ़ गया।

Bharat Global Developers का कारोबार

भारत ग्लोबल डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्चर एक्टिविटी में शामिल है, जिसके तहत यह संपत्तियों की खरीद, बिक्री और रीसेल करती है। कंपनी बिल्डिंग, सड़कों और परिसरों का कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट भी करती है। इसके साथ ही यह एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल और कंज्यूमर गुड्स जैसे इंडस्ट्रीज के लिए प्रोडक्ट्स का सोर्स, इंपोर्ट और एक्सपोर्ट भी करती है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।