Multibagger Stock: कंज्यूमर इंलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से बिकवाली का दबाव दिख रहा है। पिछले पांच दिनों में यह करीब 5 फीसदी कमजोर हुआ है। हालांकि लंबे समय में इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है और महज 13 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी तेजी का रुझान देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 1550 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स (Havells India Target Price) फिक्स किया है। यह मौजूदा भाव से करीब 34 फीसदी अपसाइड है।
इसके शेयर आज 14 दिसंबर को बीएसई पर 1155.95 रुपये के भाव (Havells India Share Price) पर बंद हुए हैं। हैवेल्स होम अप्लायंस, लाइटिंग उपकरण, एलईडी लाइटिंग, फैन, मॉड्यूलर स्विच और वायरिंग एसेसरीज, वाटर हीटर, सर्किट प्रोटेक्शन स्विचगियर, केबल्स और वायर, इंडक्शन मोटर और कैपिसिटर्स सहित घरेलू और इंडस्ट्रियल यूज के लिए कई प्रोडक्ट बनाती है।
13 हजार को Havells ने बनाया एक करोड़
हैवेल्स के शेयर 27 मार्च 2002 को 1.40 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब तक यह करीब 825 गुना बढ़कर 1155.95 रुपये पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि उस समय इसमें लगाए हुए महज 13 हजार रुपये 20 साल में 1.07 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। इस साल 3 जनवरी 2022 को हैवेल्स के शेयर 1419 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसके बाद बिकवाली के चलते यह 7 मार्च 2022 तक 27 फीसदी फिसलकर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। हालांकि भाव में फिर तेजी आई और अब तक यह 11 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अभी भी यह एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर से करीब 19 फीसदी डिस्काउंट पर है।
हैवेल्स की बिक्री में गांवों की हिस्सेदारी महज 5-6 फीसदी है। अब चूंकि घर-घर बिजली का विस्तार तेजी से बढ़ रहा है तो हैवेल्स के लिए ग्रोथ के मौके भी बढ़ रहे हैं। कंपनी ने चार साल पहले रूरल विस्तार प्रोजेक्ट शुरू किया था। इसके चलते हैवेल्स का गांवों में कारोबार बढ़कर 3 हजार नगरों जिनकी जनसंख्या 10 हजार से 50 हजार तक है, पहुंच गया। वर्ष 2019-2022 के बीच 44 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ा।
इसके अलावा 10 हजार से कम जनसंख्या वाले नगरों के लिए उत्सव स्टोर्स लागू किया है। वित्त वर्ष 2022 में इसने 50 से अधिक उत्सव स्टोर्स खोले हैं और चालू वित्त वर्ष में 1 हजार खोले जाने हैं। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इन सब बातों को देखते हुए इसमें निवेश के लिए 1550 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।