Dalmia Bharat Share Price: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डालमिया भारत (Dalmia Bharat) ने जेपी ग्रुप के सीमेंट कारोबार को खरीदने के लिए सौदा किया है। इस सौदे के ऐलान के अगले दिन निवेशकों का फीका रिस्पांस दिखाया था लेकिन आज 14 दिसंबर जमकर खरीदारी हो रही है। इसके शेयर आज करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर अभी 1882.90 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। बाजार के जानकार इसे निवेश के लिए बेहतरीन स्टॉक मान रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 2200 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। इसका मतलब हुआ कि मौजूदा भाव पर निवेश कर 17 फीसदी रिटर्न हासिल किया जा सकता है।
एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे Dalmia Bharat पर दांव
डालमिया भारत ने जयप्रकाश एसोसिएट्स (JaiPrakash Associates) के सीमेंट, क्लिंकर और पॉवर प्लांट को खरीदने के लिए बाइंडिंग फ्रेमवर्क एग्रीमेंट किया है। यह सौदा 5666 करोड़ रुपये का है। सौदे के तहत यह 94 लाख टन की सीमेंट कैपेसिटी प्लांट, 67 लाख टन की क्लिंकर कैपेसिटी प्लांट और 280 मेगावॉट की थर्मल प्लांट खरीदेगी। सौदा पूरा होने के बाद डालमिया भारत की ग्रिंडिंग कैपेसिटी बढ़कर 4.60 करोड़ टन सालाना और क्लिंकर की 2.8 करोड़ टन सालाना हो जाएगी।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस सौदे को हालांकि अपने आकलन में शामिल नहीं किया और सौदा पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि पूर्वी भारत और दक्षिणी भारत में हेल्दी प्राइस हाइक के चलते वित्त वर्ष 20223 और वित्त वर्ष 2024 में बेहतर ग्रोथ के अनुमान पर टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 2200 रुपये कर दिया है। इसमें निवेश से जुड़े रिस्क की बात करें तो कम मांग या भाव और अधिक लागत से कारोबारी ग्रोथ पर असर पड़ सकता है।
छह महीने में 55% मिला है रिटर्न
डालमिया भारत के शेयर इस साल 17 जनवरी 2022 को 2102.80 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड हाई पर थे। इसके बाद शेयरों में बिकवाली का रूझान रहा। पांच महीने में यह 42 फीसदी टूटकर 20 जून 2022 को एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर 1212.60 रुपये पर फिसल गया। हालांकि इसमें फिर खरीदारी का रूझान लौटा। महज छह महीने में यह 55 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अभी भी एक साल के रिकॉर्ड हाई से यह 10 फीसदी डिस्काउंट पर है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी यह 17 फीसदी और मजबूत हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।