Paytm Share Price: पेटीएम की बायबैक योजना (Paytm Buyback) को निवेशकों का निगेटिव रिस्पांस मिल रहा है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) ने मंगलवार 13 दिसंबर को बायबैक के लिए शेयरों का अधिकतम भाव 810 रुपये फिक्स किया था। इस फैसले के अगले दिन आज 14 दिसंबर को शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई। अभी इसके शेयर बीएसई पर 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 531.80 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। इंट्रा-डे में यह 525.60 रुपये तक फिसल गया था। कंपनी के बोर्ड ने 850 करोड़ रुपये के शेयरों को 810 रुपये के प्राइस कैप पर बायबैक को मंजूरी दी है। यह बाजार के अनुमानों से अधिक है। बाजार का अनुमान था कि कंपनी 650 रुपये के भाव पर बायबैक कर सकती है।
अधिक भाव के बावजूद बाजार में निराशा क्यों
Paytm ने बाजार के अनुमान के विपरीत बायबैक के लिए ऊंचा भाव तय किया है। इसके बावजूद शेयरों पर दबाव दिख रहा है। इसकी वजह बायबैक के लिए कंपनी ने जो तरीका चुना है, वह है। कंपनी टेंडर रूट की बजाय ओपन मार्केट से शेयरों का बायबैक करेगी। ओपन मार्केट मेथड के तहत कंपनी प्राइस कैप तक के किसी भी भाव पर शेयरों को खरीद सकती है। वहीं अगर कंपनी टेंडर रूट अपनाती तो कंपनी एक फिक्स्ड प्राइस पर ही शेयर वापस खरीदती। इसके अलावा टेंडर के तरीके में बायबैक का 15 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होता है जबकि खुले बाजारों से खरीदारी में ऐसा कोई नियम नहीं है।
कंपनी को क्या हासिल होगा, बाजार की बंटी राय
बायबैक प्लान से कंपनी को क्या हासिल होगा, इसे लेकर बाजार दो हिस्सों में बंट गया है। एक हिस्से ने संदेह जताया है कि मैनेजमेंट शेयरों के भाव को मैनेज करने की कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरे हिस्से ने सवाल उठाया है कि घाटे में चल रही कंपनी का अपने पैसों का इस्तेमाल शेयरों को वापस खरीदने में इस्तेमाल करना कितनी समझदारी है।
मार्केट एक्सपर्ट्स की क्या है Paytm पर राय
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन इंडिया (JP Morgan India) का अनुमान है कि 50 फीसदी प्रीमियम पर बॉयबैक का ऐलान नियर टर्म में पेटीएम के शेयरों को सपोर्ट दे सकता है। जेपी मॉर्गन ने इसे ओवरवेट की रेटिंग दी हुई है और इसका मानना है कि आने वाली तिमाहियों में कंपनी ऑपरेटिंग लेवल पर मुनाफे में पहुंच सकती है। वैश्विक फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) ने इसे इक्वल-वेट रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।