Kfin Tech IPO: देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी (RTA) केफिन टेक (KFin Tech) का आईपीओ आने वाला है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। निवेशक इस इश्यू के लिए 347-366 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड (KFin Tech Price Band) में पैसे लगा सकेंगे। 1500 करोड़ रुपये का यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से 21 दिसंबर 2022 के बीच खुलेगा। इस इश्यू के तहत कोई भी नया शेयर नहीं जारी किया जाएगा और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) का इश्यू है। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 16 दिसंबर को खुलेगा। आईपीओ की सफलता के बाद इसके शेयर घरेलू मार्केट में बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
केफिनटेक के 1500 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 4,09,83,607 इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बिक्री होगी। OFS के जरिए कंपनी की प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड अपनी हिस्सेदारी घटाएगी। इस इश्यू में 19-21 दिसंबर 2022 के बीच 347-366 रुपये के प्राइस बैंड और 40 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 14640 रुपये लगाने होंगे।
इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) और शेष 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों का अलॉटमेंट 26 दिसंबर को फाइनल हो सकता है। इसकी लिस्टिंग 29 दिसंबर को होगी।
Kfin Tech एसेट मैनेजर्स और कॉरपोरेट इश्यूअर्स को वित्तीय सेवाएं मुहैया कराती है। यह देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी है। इसके अलावा सितंबर 2022 के आंकड़ों के मुताबिक एनपीएस के लिए यह दो ऑपरेटिंग सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसीज में से एक है। यह भारत में ही नहीं बल्कि मलेशिया, फिलीप्पींस और हॉन्ग कांग के म्यूचुअल फंडों और प्राइवेट रिटायरमेंट स्कीमों को भी सेवाएं मुहैया कराती है।
सितंबर 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक यह देश के 301 फंडों और 192 एसेट मैनेजर्स को सर्विस देती है। देश में 42 एसेट मैनेजमेंट कंपनियां हैं जिसमें से 25 को यह सर्विस देती है यानी कि इसके पास 60 फीसदी मार्केट शेयर है।