Jaypee Group के एसेट्स खरीदेगी Dalmia Bharat, 5666 करोड़ में हुआ सौदा, दोनों ही कंपनियों को होगा ये बड़ा फायदा

सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डालमिया भारत (Dalmia Bharat) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates- JP Associates) के सीमेंट, क्लिंकर और पॉवर प्लांट को खरीदने के लिए सौदा किया है। यह बाइंडिंग फ्रेमवर्क एग्रीमेंट करीब 5666 करोड़ रुपये का है

अपडेटेड Dec 12, 2022 पर 6:25 PM
Story continues below Advertisement
Dalmia Bharat 94 लाख टन की सीमेंट कैपेसिटी प्लांट, 67 लाख टन की क्लिंकर कैपेसिटी प्लांट और 280 मेगावॉट का थर्मल पॉवर प्लांट खरीदेगी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डालमिया भारत (Dalmia Bharat) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates- JP Associates) के सीमेंट, क्लिंकर और पॉवर प्लांट को खरीदने के लिए सौदा किया है। यह बाइंडिंग फ्रेमवर्क एग्रीमेंट करीब 5666 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक इस सौदे के तहत डालमिया भारत 94 लाख टन की सीमेंट कैपेसिटी प्लांट, 67 लाख टन की क्लिंकर कैपेसिटी प्लांट और 280 मेगावॉट का थर्मल पॉवर प्लांट खरीदेगी। ये सभी प्लांट मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हैं।

    दोबारा कांट्रैक्ट मिला तो बढ़ी खरीदारी, इस कंपनी के शेयर पहुंचे एक साल के रिकॉर्ड हाई पर

    Dalmia Bharat क्यों कर रही यह खरीदारी


    इस सौदे के जरिए डालमिया भारत का केंद्रीय भारत में विस्तार होगा। इसके अलावा कंपनी ने नेशनल लेवल पर वित्त वर्ष 2027 तक 7.5 करोड़ टन और वित्त वर्ष 2031 तक 11-13 करोड़ टन की क्षमता वाली सीमेंट कंपनी का जो लक्ष्य रखा है, उसे पूरा करने में मदद मिलेगी। सौदे के बाद सेंट्रल इंडिया मार्केट का 10 फीसदी कैपेसिटी शेयर डालमिया भारत का हो जाएगा। कंपनी के प्रेजेंटेशन के मुताबिक देश भर की सीमेंट की मांग का 15 फीसदी हिस्सा सेंट्रल इंडिया में है और मीडियम टर्म में इसके 7 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंडर एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ने की संभावना है।

    Wipro Share Price: इस साल विप्रो के शेयरों की बुरी पिटाई, 45% गिर गए भाव, निवेश के लिए एक्सपर्ट की ये है राय

    JP Associates क्यों बेच रही है अपने प्लांट्स

    अक्टूबर में सीएनबीसी-टीवी 18 ने जानकारी दी थी कि जेपी एसोसिएट्स कर्ज चुकता करने के लिए अपने प्लांट्स को बेचने की तैयारी कर रही है और इसके लिए एक बड़े कांग्लोमेरेट से बातचीत चल रही है। अक्टूबर 2022 के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक जेपी एसोसिएट्स पर 28,648 करोड़ रुपये का कर्ज था। यह सौदा इस मामले में जेपी एसोसिएट्स के लिए फायदेमंद है कि एसबीआई कर्ज को लेकर इसे एनसीएलटी में नहीं घसीटेगा। जेपी एसोसिएट्स और जेपी पॉवर वेंचर्स ने अक्टूबर में अपनी विनिवेश योजना को मंजूरी दे दी थी।

    सौदे का शेयरों पर क्या दिखा असर

    डालमिया भारत के शेयर आज 12 दिसंबर को बीएसई पर 3.30 फीसदी की तेजी के साथ 1905.70 रुपये के भाव (Dalmia Bharat Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1922.95 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया था। जेपी एसोसिएट्स में दिन भर 11.74 रुपये के भाव (Jaiprakash Associates Share Price) पर अपर सर्किट लगा रहा और जेपी पॉवर भी 9.93 फीसदी की उछाल के साथ 8.30 रुपये (JP Power Shaare Price) पर बंद हुआ है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Dec 12, 2022 6:24 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।