सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डालमिया भारत (Dalmia Bharat) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates- JP Associates) के सीमेंट, क्लिंकर और पॉवर प्लांट को खरीदने के लिए सौदा किया है। यह बाइंडिंग फ्रेमवर्क एग्रीमेंट करीब 5666 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक इस सौदे के तहत डालमिया भारत 94 लाख टन की सीमेंट कैपेसिटी प्लांट, 67 लाख टन की क्लिंकर कैपेसिटी प्लांट और 280 मेगावॉट का थर्मल पॉवर प्लांट खरीदेगी। ये सभी प्लांट मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हैं।
Dalmia Bharat क्यों कर रही यह खरीदारी
इस सौदे के जरिए डालमिया भारत का केंद्रीय भारत में विस्तार होगा। इसके अलावा कंपनी ने नेशनल लेवल पर वित्त वर्ष 2027 तक 7.5 करोड़ टन और वित्त वर्ष 2031 तक 11-13 करोड़ टन की क्षमता वाली सीमेंट कंपनी का जो लक्ष्य रखा है, उसे पूरा करने में मदद मिलेगी। सौदे के बाद सेंट्रल इंडिया मार्केट का 10 फीसदी कैपेसिटी शेयर डालमिया भारत का हो जाएगा। कंपनी के प्रेजेंटेशन के मुताबिक देश भर की सीमेंट की मांग का 15 फीसदी हिस्सा सेंट्रल इंडिया में है और मीडियम टर्म में इसके 7 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंडर एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ने की संभावना है।
JP Associates क्यों बेच रही है अपने प्लांट्स
अक्टूबर में सीएनबीसी-टीवी 18 ने जानकारी दी थी कि जेपी एसोसिएट्स कर्ज चुकता करने के लिए अपने प्लांट्स को बेचने की तैयारी कर रही है और इसके लिए एक बड़े कांग्लोमेरेट से बातचीत चल रही है। अक्टूबर 2022 के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक जेपी एसोसिएट्स पर 28,648 करोड़ रुपये का कर्ज था। यह सौदा इस मामले में जेपी एसोसिएट्स के लिए फायदेमंद है कि एसबीआई कर्ज को लेकर इसे एनसीएलटी में नहीं घसीटेगा। जेपी एसोसिएट्स और जेपी पॉवर वेंचर्स ने अक्टूबर में अपनी विनिवेश योजना को मंजूरी दे दी थी।
सौदे का शेयरों पर क्या दिखा असर
डालमिया भारत के शेयर आज 12 दिसंबर को बीएसई पर 3.30 फीसदी की तेजी के साथ 1905.70 रुपये के भाव (Dalmia Bharat Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1922.95 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया था। जेपी एसोसिएट्स में दिन भर 11.74 रुपये के भाव (Jaiprakash Associates Share Price) पर अपर सर्किट लगा रहा और जेपी पॉवर भी 9.93 फीसदी की उछाल के साथ 8.30 रुपये (JP Power Shaare Price) पर बंद हुआ है।