दोबारा कॉन्ट्रैक्ट मिला तो बढ़ी खरीदारी, इस कंपनी के शेयर पहुंचे एक साल के रिकॉर्ड हाई पर

वेस्ट वॉटर का ट्रीटमेंट करने वाली दिग्गज कंपनी वीए टेक वाबाग (VA Tech Wabag) के शेयरों में आज बंपर खरीदारी का रूझान दिखा। कंपनी ने ऐलान किया है कि इसकी यूरोपीय सब्सिडियरी को प्यूरोलाइट एसआरएल से 260 करोड़ का ऑर्डर दोबारा मिला है

अपडेटेड Dec 12, 2022 पर 4:52 PM
Story continues below Advertisement
VA Tech Wabag भारतीय एमएनसी है जिसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित और इसका कारोबार चार महाद्वीपों के 20 से अधिक देशों में स्थित है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    वेस्ट वॉटर का ट्रीटमेंट करने वाली दिग्गज कंपनी वीए टेक वाबाग (VA Tech Wabag) के शेयरों में आज बंपर खरीदारी का रूझान दिखा। कंपनी ने ऐलान किया है कि इसकी यूरोपीय सब्सिडियरी को प्यूरोलाइट एसआरएल से 260 करोड़ का ऑर्डर दोबारा मिला है। इसके चलते कंपनी के शेयरों की खरीदारी बढ़ी और आज इंट्रा-डे में करीब 12 फीसदी उछलकर एक साल के रिकॉर्ड हाई 374.90 रुपये पर पहुंच गए। इसके शेयर आज 10.40 फीसदी की मजबूती के साथ 369 रुपये के भाव (VA Tech Wabag Share Price) पर बंद हुए हैं। Purolite से इसे रोमानिया के इंडस्ट्रियल वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने के लिए यह ऑर्डर मिला है।

    क्या है कॉन्ट्रैक्ट में

    वीए टेक वाबाग की यूरोपीय सब्सिडियरी वाबाग रोमानिया (WABAG Romania) को इंजीनियरिंग और प्रोक्यूरमेंच स्कोप कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके तहत कंपनी प्यूरोलाइट विक्टोरिया वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के डिजाइन और इंजीनियरिंग, इक्विपमेंट सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और स्टार्टअप करेगी। यह प्रोजेक्ट दो साल में पूरा हो सकता है। कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। वाबाग रोमानिया के सीईओ एर्विन मोएट्ज (Erwin Moetz) के मुताबिक उनकी कंपनी ने प्यूरोलाइट के लिए पहले भी वेस्ट वॉटर के लिए ट्रीटमेंट प्लांट बना चुकी है और अब फिर कंपनी ने उन्हें एक ऑर्डर दिया है जो भरोसे का एक प्रतीक है।


    Wipro Share Price: इस साल विप्रो के शेयरों की बुरी पिटाई, 45% गिर गए भाव, निवेश के लिए एक्सपर्ट की ये है राय

    VA Tech Wabag के बारे में डिटेल्स

    वीए टेक वाबाग भारतीय एमएनसी है जिसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित और इसका कारोबार चार महाद्वीपों के 20 से अधिक देशों में स्थित है। इसकी स्थापना 1924 में हुई थी। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक इसका काम नगरपालिका और इंडस्ट्रियों के लिए खराब पानी से साल्ट निकालने और उसके ट्रीटमेंट का है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो जुलाई-सितंबर 2022 में तिमाही आधार पर इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 484.91 करोड़ रुपये से बढ़कर 572.98 करोड़ रुपये हो गई। इस अवधि में शुद्ध मुनाफा भी 25.44 करोड़ रुपये से उछलकर 34.03 करोड़ रुपये हो गया।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Dec 12, 2022 4:44 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।