Wipro Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयर इस साल करीब 45 फीसदी टूट चुके हैं। आईटी शेयरों की इस साल अच्छी-खासी पिटाई हुई लेकिन विप्रो की कुछ ज्यादा ही हो गई है। विप्रो के शेयर इस साल 45 फीसदी टूटे हैं और टीसीएस के करीब 12 फीसदी और इंफोसिस के 18 फीसदी कमजोर हुए हैं। विप्रो के शेयर पिछले साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर 2021 को 715.20 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और आज 12 दिसंबर 2022 को 395.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स इस साल 5 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है जबकि बीएसई आईटी इंडेक्स 22 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।
एक साल के निचले स्तर से 6% से अधिक रिकवरी
विप्रो के शेयर इस पूरे साल 45 फीसदी कमजोर हुए हैं। 17 अक्टूबर 2022 को यह 372.40 रुपये के भाव पर था जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस स्तर से अब तक विप्रो का शेयर करीब 6 फीसदी रिकवर हो चुका है। हालांकि अभी भी यह रिकॉर्ड हाई से 45 फीसदी से अधिक डिस्काउंट पर है। 3 जनवरी 2022 को विप्रो के शेयर 726.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर थे।
Wipro में निवेश का सुनहरा मौका या अभी करें इंतजार?
घरेलू ब्रोकरेज एंड रिसर्च फर्म हेम सिक्योरिटीज को विप्रो में तेजी का भरोसा है। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी कवरेज शुरू की है और सितंबर तिमाही के नतीजे के आधार पर 467 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे खरीदारी की रेटिंग दी है जो मौजूदा भाव से करीब 18 फीसदी अपसाइड है। सितंबर 2022 तिमाही में विप्रो का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 9.3 फीसदी की गिरावट के साथ महज 2659 करोड़ रुपये रहा लेकिन इसी अवधि में कंसालिडिटेड रेवेन्यू 14.6 फीसदी की उछाल के साथ 22540 करोड़ रुपये रहा।
मैनेजमेंट ने चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ दोहरे अंकों में रहने का अनुमान लगाया है और आने वाली तिमाहियों में मार्केट शेयर बढ़ने की भी संभावना व्यक्त की है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक मजबूत मांग और हेल्दी डील पाइपलाइन से विप्रो की ग्रोथ को सहारा मिलेगा। एनालिस्ट्स का मानना है कि मजबूत डील मिलने पर इसका प्रदर्शन बेहतर रहेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।