Multibagger Stock: इराया लाइफस्पेसेज ने 8 अगस्त 2024 को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया था। यह 13 अगस्त को बंद हो गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि QIP से 248.50 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। QIP के लिए इश्यू प्राइस 762 रुपये प्रति शेयर और फ्लोर प्राइस 798.40 रुपये प्रति शेयर रहा। कंपनी ने पात्र क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को निर्धारित इश्यू प्राइस पर 32,61,200 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दी है।
इराया लाइफस्पेसेज के शेयर ने केवल एक साल में अपने शेयरहोल्डर्स को 6086 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर की कीमत 8 अगस्त 2023 को 13.32 रुपये थी। वहीं 13 अगस्त को यह 824 रुपये पर बंद हुई है। इसका मतलब हुआ कि शेयर ने केवल एक साल में 50000 रुपये के 31 लाख रुपये बना दिए। अगर किसी ने एक साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो उसका निवेश 61.86 लाख रुपये हो चुका होगा।
बीएसई के डेटा के मुताबिक, इराया लाइफस्पेसेज का शेयर पिछले 3 साल में 11328.57 प्रतिशत चढ़ा है। पिछले 10 वर्षों में इसके रिटर्न का रेशियो इस तरह है....
इराया लाइफस्पेसेज में प्रमोटर्स के पास 44% हिस्सेदारी
कंपनी का मार्केट कैप 1,246.15 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। जून 2024 के आखिर तक इराया लाइफस्पेसेज में प्रमोटर्स के पास 43.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 96 लाख रुपये दर्ज किया गया।
इराया लाइफस्पेसेज का पुराना नाम Justride Enterprises Ltd था। इसकी शुरुआत फरवरी 1967 में Tobu Enterprises Private Limited नाम से हुई थी। उसके बाद यह अक्टूबर 1987 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनी। इसका नाम पहले नवंबर 2013 में बदलकर Justride Enterprises और फिर मार्च 2024 में Eraaya Lifespaces हुआ।
अभी और जुटाने वाली है फंड
इराया लाइफस्पेसेज की 29 जुलाई को हुई असाधारण आम बैठक में 1275 करोड़ रुपये जुटाए जाने को शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिली थी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि इसमें से QIP के जरिए उसने 248.50 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। अब कंपनी ने आगे एक या अधिक सिक्योरिटीज की मदद से और फंड जुटाने का प्रस्ताव दिया है। इनमें प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट, QIP, प्राइवेट प्लेसमेंट, डिबेंचर्स, GDRs या FCCBs आदि शामिल रह सकते हैं। कंपनी की 58वीं सालाना आम बैठक 16 सितंबर को होने वाली है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।