Multibagger Stock: 7 साल में 12 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा, Q1 में नतीजे मजबूत, AI डिफेंस फर्म में निवेश का ऐलान

Multibagger Stock: अगस्त 2017 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 10.40 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 130.50 रुपये हो गई है। यानी इस अवधि में निवेशकों का पैसा 12 गुना से अधिक बढ़ा है। पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 386 फीसदी का रिटर्न मिला है

अपडेटेड Aug 13, 2024 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Starlineps Enterprises) ने तिमाही नतीजों की घोषणा की है।

Multibagger Stock: स्मॉल कैप कंपनी स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Starlineps Enterprises) ने तिमाही नतीजों की घोषणा की है। इसके अलावा, कंपनी ने लीडिंग AI डिफेंस फर्म CUR8 वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में रणनीतिक निवेश का भी खुलासा किया है। FY25 की जून तिमाही में कंपनी ने ₹1,727.75 लाख की कुल इनकम दर्ज की, जो पिछली तिमाही में ₹1206.40 लाख से 43.2 फीसदी अधिक है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹377.45 लाख के मुकाबले कंपनी की टोटल इनकम में 358 फीसदी का उछाल आया है।

जून तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 285.31 लाख रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही में इसे 20.08 लाख रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में 31.44 लाख रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 807 फीसदी बढ़ गया है।

STARLENT ने CUR8 वेंचर्स में किया निवेश


STARLENT ने CUR8 वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में एक रणनीतिक निवेश की भी घोषणा की है। इसे AI डिफेंस सेक्टर में कंपनी के लिए अहम माना जा रहा है। यह CUR8 में 25 लाख रुपये का निवेश कर रही है, जिससे कंपनी में 100 बेसिस प्वाइंट की इक्विटी हिस्सेदारी हासिल हो रही है, जिसका मूल्य INR 3 अरब है। यह कदम स्टारलाइनप्स की इनोवेशन के माध्यम से ग्रोथ को आगे बढ़ाने और हाई-पोटेंशियल सेक्टर में विस्तार करने की दिशा में अहम है।

CUR8 Ventures भारत की लीडिंग रेवेन्यू टेक प्लेटफॉर्म है जो सेल्स प्रोडक्टिविटी को ऑप्टिमाइज करने और रेवेन्यू टीमों के लिए संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए GenAI का इस्तेमाल करता है। एक मजबूत क्लाइंट बेस के साथ, जिसमें स्प्रिंगवर्क्स, एलो हेल्थ और इंश्योरेंसदेखो जैसे टॉप इंडस्ट्री लीडर्स और कॉर्पोरेट शामिल हैं, CUR8 लगातार विकास के लिए अच्छी स्थिति में है।

मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है स्टॉक

स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 386 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 7 सालों में इसने करीब 1150 फीसदी का मनाफा कराया है। अगस्त 2017 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 10.40 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 130.50 रुपये हो गई है। यानी इस अवधि में निवेशकों का पैसा 12 गुना से अधिक बढ़ा है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।