Hindalco शेयर में गिरावट, Q1 में मुनाफा 25% बढ़ने का नहीं दिखा असर

Hindalco Q1 Earnings: जून 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 7,992 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 31% ज्यादा है। कॉपर बिजनेस ने रिकॉर्ड तोड़ परफॉरमेंस दर्ज की और तिमाही कॉपर EBITDA सालाना आधार पर 52% बढ़कर 805 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के कुल खर्च बढ़कर 52,261 करोड़ रुपये के रहे, जो जून 2023 तिमाही में 50,055 करोड़ रुपये के थे

अपडेटेड Aug 13, 2024 पर 5:10 PM
Story continues below Advertisement
जून 2024 तिमाही में Hindalco की कुल कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 57,437 करोड़ रुपये हो गई।

Hindalco Q1 Result: एल्यूमीनियम और कॉपर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हिंडाल्को के शेयर में 13 अगस्त को गिरावट है। जून 2024 तिमाही में मुनाफा बढ़ने की खबर का शेयर पर असर नहीं पड़ा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 3,074 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,454 करोड़ रुपये था। इस दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 57,013 करोड़ रुपये हो गया। जून 2023 तिमाही में यह 52,991 करोड़ रुपये था।

जून 2024 तिमाही में कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 57,437 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 53,382 करोड़ रुपये थी। इस बीच कुल खर्च बढ़कर 52,261 करोड़ रुपये के रहे, जो जून 2023 तिमाही में 50,055 करोड़ रुपये के थे।

कितना नीचे आया है Hindalco शेयर


13 अगस्त को हिंडाल्को के शेयर लाल निशान में हैं। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 635.35 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 1.6 प्रतिशत टूटा और 619.40 रुपये के लो तक चला गया। बाद में यह 621.15 रुपये पर सेटल हुआ। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 438.35 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 566.60 रुपये है।

Torrent Pharma जुटा सकती हे 3 अरब डॉलर, JB Chemicals में KKR की हिस्सेदारी खरीदने में करेगी इस्तेमाल

हिंडाल्को की इंडिपेंडेंट सब्सिडियरी नोवेलिस की कुल बिक्री जून 2024 तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 2 प्रतिशत बढ़कर 4.2 अरब डॉलर हो गई। इसकी वजह एल्यूमीनियम की एवरेज कीमतों में बढ़ोतरी और कुल शिपमेंट बढ़ना रही। फ्लैट रोल्ड प्रोडक्ट्स का कुल शिपमेंट तिमाही के दौरान 951 KT रहा, जो सालाना आधार पर 8 प्रतिशत ज्यादा है।

एक साल में शेयर 40% मजबूत

कंपनी का मार्केट कैप 1.40 लाख करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत करीब 40 प्रतिशत बढ़ी है। साल 2024 में शेयर अब तक केवल 3 प्रतिशत बढ़ा है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 34.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। हिंडाल्को, आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा के सामने नई मुश्किल, 15 से 20% तक गिर सकता है शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।