Credit Cards

Torrent Pharma जुटा सकती हे 3 अरब डॉलर, JB Chemicals में KKR की हिस्सेदारी खरीदने में करेगी इस्तेमाल

Torrent Pharmaceuticals के शेयर में पिछले एक साल में 70.5 प्रतिशत की तेजी आई है। 13 अगस्त को शेयर ने बीएसई पर 3,384 रुपये पर 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट किया। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 3,673.50 रुपये है। जून 2024 तिमाही के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 71.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 469 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Aug 13, 2024 पर 5:12 PM
Story continues below Advertisement
KKR ने जेबी केमिकल्स के प्रमोटर्स से इसमें 54 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,100 करोड़ रुपये में खरीदी थी।

फार्मा कंपनी टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals) वैश्विक बैंकों से 3 अरब डॉलर तक जुटाने पर विचार कर रही है। इसकी वजह है कि कंपनी जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड में कंट्रोलिंग स्टेक हासिल करना चाहती है। टोरेंट, जेबी केमिकल्स में अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म केकेआर एंड कंपनी की 53.8 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदने की कोशिश में है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वालों के हवाले से कहा गया है कि इस संभावित खरीद की फंडिंग में मदद के लिए टोरेंट डॉलर और लोकल करेंसी बॉन्ड सहित विकल्पों पर विचार कर रही है। कंपनी, Barclays Plc, Deutsche Bank AG और Standard Chartered Plc जैसे ऋणदाताओं से फाइनेंस की मांग कर रही है।

ब्लूमबर्ग न्यूज ने इस साल फरवरी में रिपोर्ट दी थी कि केकेआर, जेबी में अपना कंट्रोलिंग स्टेक बेचने पर विचार कर रही है। इसके बाद मनीकंट्रोल ने अप्रैल में न्यूज दी थी कि टोरेंट, जेबी केमिकल्स में केकेआर की हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत कर रही है। केकेआर ने जेबी केमिकल्स के प्रमोटर्स से इसमें 54 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,100 करोड़ रुपये में खरीदी थी।

इस साल अब तक JB Chemicals का शेयर 20% चढ़ा


इस साल अब तक जेबी केमिकल्स के शेयरों में 20% की वृद्धि हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 30100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 13 अगस्त को शेयर फ्लैट लेवल पर 1941.60 रुपये पर है। कंपनी की शुरुआत 1976 में हुई थी। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोर्सेज का कहना है कि हिस्सेदारी खरीद को लेकर विचार-विमर्श जारी है और अभी तक कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है। अन्य बोलीदाता अभी भी हिस्सेदारी हासिल करने में रुचि दिखा सकते हैं।

Coffee Day Enterprises में लगातार तीसरे दिन जमकर बिकवाली, कीमत 16% लुढ़की

टोरेंट फार्मा का शेयर हरे निशान में

टोरेंट ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी टोरेंट फार्मा की शुरुआत 1970 के दशक में एक छोटी जेनेरिक दवा कंपनी के रूप में हुई थी। 13 अगस्त को कंपनी का शेयर लगभग फ्लैट रहकर लेकिन हरे निशान में 3359.30 रुपये पर बंद हुआ है। मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है। साल 2024 में शेयर अब तक 46 प्रतिशत चढ़ा है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।