Multibagger stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो एक्सपो गैस कंटेनर्स लिमिटेड (Expo Gas Containers) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। यह एक इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो कि ऑयल, गैस, पेट्रोकेमिकल और अन्य इंडस्ट्रीज को सर्विस देती है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही मजबूत रिटर्न दिया है। आज 12 फरवरी को स्टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और यह BSE पर 52.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 119.57 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 70.64 रुपये और 52-वीक लो 17.20 रुपये है।
