Get App

Multibagger stock: 5 साल में 21 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा, Indian Oil से मिला नया ऑर्डर

Multibagger stock: फरवरी 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 2.42 फीसदी थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 52.45 रुपये हो गई है। यानी 5 साल में ही इसके निवेशकों का पैसा 21 गुना से ज्यादा बढ़ा है। यह एक इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो कि ऑयल, गैस, पेट्रोकेमिकल और अन्य इंडस्ट्रीज को सर्विस देती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 12, 2025 पर 11:01 PM
Multibagger stock: 5 साल में 21 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा, Indian Oil से मिला नया ऑर्डर
Multibagger stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो एक्सपो गैस कंटेनर्स लिमिटेड (Expo Gas Containers) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो एक्सपो गैस कंटेनर्स लिमिटेड (Expo Gas Containers) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। यह एक इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो कि ऑयल, गैस, पेट्रोकेमिकल और अन्य इंडस्ट्रीज को सर्विस देती है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही मजबूत रिटर्न दिया है। आज 12 फरवरी को स्टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और यह BSE पर 52.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 119.57 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 70.64 रुपये और 52-वीक लो 17.20 रुपये है।

Indian Oil Corporation से मिला नया ऑर्डर

एक्सपो गैस कंटेनर्स को हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 15.6 करोड़ रुपये का है। 11 फरवरी 2025 की प्रेस रिलीज के अनुसार कंपनी को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पाइपलाइन डिवीजन), वेस्टर्न रीजन पाइपलाइनों से 15.60 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।

इस ऑर्डर के तहत, WRPL चाकसू (ग्रुप-01) और WRPL वडीनार (ग्रुप-02) में कच्चे तेल के स्टोरेज टैंकों के मेंटेनेंस और निरीक्षण का काम किया जाएगा। कुल 15.60 करोड़ रुपये के ऑर्डर में से WRPL चाकसू (ग्रुप-01) के लिए 7.23 करोड़ रुपये और WRPL वडीनार (ग्रुप-02) के लिए 8.37 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें