Credit Cards

रॉकेट की तरफ भाग रहा यह मल्टीबैगर स्टॉक, लगातार 11वें दिन लगा अपर सर्किट, 6 महीने में दिया 575% का रिटर्न

Multibagger stock: इस टेक्सटाइल कंपनी के शेयरों में बुधवार को लगातार 11वें दिन अपर सर्किट लगा और इस दौरान इसकी कीमत करीब 61% बढ़ चुकी है

अपडेटेड Jun 01, 2022 पर 10:22 PM
Story continues below Advertisement
Gujarat Cotex के शेयर बुधवार को 4.93% की उछाल के साथ 9.80 रुपये पर बंद हुए

Multibagger stock: गुजरात कोटेक्स लिमिटेड (Gujarat Cotex Ltd) एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 13 करोड़ रुपये है। कंपनी टेक्सटाइल के कारोबार में है और आज लगातार 11वां कारोबारी दिन था, जब इसके शेयरों में अपर सर्किट लगा है। इसके साथ ही गुजरात कोटेक्स के शेयरों की कीमत 52 हफ्तों के नए शिखर पर पहुंच गई और इसने अपने सेक्टर के औसत से 4 फीसदी अधिक रिटर्न दिया है।

गुजरात कोटेक्स के शेयर 9 जून 2021 को 1.58 रुपये के स्तर पर थे, जो एक साल में बढ़कर बुधवार 1 जून 2022 को बढ़कर 9.80 रुपये पर बंद हुए। इस तरह इसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को करीब 520.25 रुपये का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

वहीं इस साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी को गुजरात कोटेक्स के शेयरों की कीमत 1.93 रुपये थे और इस साल में इसने अभी तक अपने निवेशकों को करीब 407.77 रुपये का रिटर्न दिया है।


यह भी पढ़ें- Multibagger Stocks : एक साल में इन 3 शेयरों ने दिया 635% तक रिटर्न, अब खबरों के चलते दिख सकती है बड़ी हलचल

पिछले 6 महीने में इस शेयर का भाव 1.45 रुपये से बढ़कर 9.80 रुपये के स्तर पर पहुंचा है, और इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 575.86 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस गुजरात कोटेक्स के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो आज उसका पैसा बढ़कर 6.75 लाख रुपये हो गया होता है।

वहीं अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले गुजरात कोटेक्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता, तो आज उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर 6.20 लाख रुपये होती।

11 दिन में 61% का रिटर्न

गुजरात कोटेक्स के शेयरों की कीमत सिर्फ पिछले एक महीने में 16.39 फीसदी बढ़ी है। वहीं पिछले 5 कारोबारी दिन में इसने करीब 19.22 रिटर्न का दिया है। वहीं 17 मई के बाद से इस शेयर ने लगातार अपर सर्किट छुआ है और इन 11 कारोबारी दिनों में इसने करीब 61 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।