Multibagger Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश, 4 साल में दे चुका है 1488% रिटर्न

HAL Share Price: पिछले एक महीने में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में 25 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 88 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 180 फीसदी का मुनाफा हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले चार सालों में स्टॉक ने 1488 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है

अपडेटेड Jun 15, 2024 पर 10:31 PM
Story continues below Advertisement
पब्लिक सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं।

पब्लिक सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 1.89 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 5199.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 5,434.90 रुपये और 52-वीक लो 1,767.95 रुपये है।

Hindustan Aeronautics पर ब्रोकरेज बुलिश

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है और Buy रेटिंग के साथ 5725 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 10 फीसदी की रैली आ सकती है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "हमें उम्मीद है कि डिफेंस के स्वदेशीकरण और निर्यात को लेकर सेंटीमेंट पॉजिटिव बनी हुई है, इसलिए HAL 3-5 सालों तक डबल डिजिट ग्रोथ जारी रखेगा। HAL एक अच्छी स्थिति में है, क्योंकि बिजनेस में हाई टेक्नोलॉजी एंट्री बैरियर हैं।"


एलारा सिक्योरिटीज ने भी HAL के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है और 5590 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "हमें FY24-26E के दौरान 17 फीसदी की अर्निंग CAGR और FY25-26E के दौरान 24 फीसदी RoE की उम्मीद है।

HAL में म्यूचुअल फंड ने बढ़ाई हिस्सेदारी

मार्च 2024 तिमाही में FII/FPI ने अपनी हिस्सेदारी 12.93% से घटाकर 12.42% कर दी है। मार्च 2024 तिमाही में FII/FPI निवेशकों की संख्या 711 से बढ़कर 769 हो गई। मार्च 2024 तिमाही में म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी 6.69% से बढ़ाकर 6.75% कर दी है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास HAL में 1.89 फीसदी हिस्सेदारी है और उसके पास कंपनी के 12,628,239 शेयर हैं।

कैसे रहे HAL के तिमाही नतीजे

31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में HAL का नेट प्रॉफिट 52 फीसदी बढ़कर 4309 करोड़ रुपये हो गया। HAL ने तिमाही के दौरान 17600 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त किए, जो एक साल पहले की तुलना में 135% अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही में 12,494 करोड़ रुपये की तुलना में Q4 में कंपनी रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 14,769 करोड़ रुपये हो गया।

पूरे वर्ष के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023 में घोषित 5,828 करोड़ रुपये के मुकाबले 31 फीसदी बढ़कर 7621 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष के दौरान रेवेन्यू लगभग 13% बढ़कर 30,381 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 26,927 करोड़ रुपये था।

इसने मार्च तिमाही में 40% मार्जिन की घोषणा की, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही के लिए यह 26% मार्जिन था। मार्च तिमाही के लिए EBITDA पिछले साल के 3245.8 करोड़ रुपये के EBITDA के मुकाबले 81.8% बढ़कर 5,901.1 करोड़ रुपये हो गया।

कैसा रहा है HAL के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में HAL के शेयरों में 25 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 88 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 180 फीसदी का मुनाफा हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले चार सालों में स्टॉक ने 1488 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।