Multibagger Stock: इस शेयर ने ₹1 लाख के बना दिए ₹14 लाख, 5 साल में दिया 1368% का बंपर रिटर्न

Multibagger Stocks: हिताची एनर्जी इंडिया ने महज पिछले 5 सालों में 1 लाख रुपये को लगभग 14 लाख रुपये में बदल दिया है। इस दौरान इसने निवेशकों को 1,368% का तगड़ा रिटर्न दिया है। शेयर का भाव पिछले 5 साल में 791 रुपये से बढ़कर 11,619 रुपये तक पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 1,368% का रिटर्न मिला। खासतौर पर, 2023 के अंत से इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखी गई

अपडेटेड Feb 25, 2025 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger Stocks: हिताची एनर्जी इंडिया ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 1,368% का रिटर्न दिया है

Multibagger Stocks: शेयर बाजार में निवेशकों को मल्टीबैगर स्टॉक्स की हमेशा तलाश रहती है, क्योंकि ये कम समय में ही उनकी दौलत को कई गुना बढ़ा देते हैं। लेकिन सही मल्टीबैगर स्टॉक ढूंढना आसान नहीं होता। यह बिलकुल घास के ढेर में सूई खोजने जैसा काम है। आज हम आपको ऐसे ही एक शानदार स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने महज पिछले 5 सालों में 1 लाख रुपये को लगभग 14 लाख रुपये में बदल दिया है। इस दौरान इसने निवेशकों को 1,368% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

इस मल्टीबैगर स्टॉक का नाम है हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India)। इस कंपनी ने साल 1949 में कारोबार शुरू किया था और पावर टेक्नोलॉजी व एनर्जी सॉल्यूशंस में माहिर कंपनी है। हिताची एनर्जी इंडिया को पहले ABB Power Products and Systems India Limited के नाम से भी जाना जाता था। यह जापान की कंपनी हिताची एनर्जी की भारतीय इकाई है और ग्लोबल पावर सेक्टर में एक बड़ा नाम है।

कैसा रहा इस स्टॉक का प्रदर्शन?

हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर का भाव पिछले 5 साल में 791 रुपये से बढ़कर 11,619 रुपये तक पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 1,368% का रिटर्न मिला। खासतौर पर, 2023 के अंत से इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखी गई और पिछले एक साल में इसने लगभग 97.49% का रिटर्न दिया है।


हालांकि, बाजार की हालिया गिरावट का असर इस पर भी पड़ा है। पिछले छह महीनों में इस स्टॉक में 3.50% की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि इस साल की शुरुआत से अब तक यह स्टॉक 24.94% गिर चुका है, जिससे निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ा।

हिताची एनर्जी इंडिया के फाइनेंशियल नतीजे

हालिया दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 1,620.27 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 1,553.74 करोड़ रुपये रहा था। वहीं वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 5,237.49 करोड़ रुपये था। कंपनी का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 137.38 करोड़ रुपये रहा रहा था, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 52.29 करोड़ रुपये था। लेकिन FY23-24 में यह 163.78 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका था।

कंपनी का अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) भी इस तिमाही में बढ़कर 32.41 रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 12.34 रुपये था। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) 13.52% तक पहुंच गया, जो पिछली तिमाही में 7.07% था। इसी तरह, नेट प्रॉफिट मार्जिन (NPM) 8.48% रहा, जो पिछली तिमाही में 3.37% था।

यह भी पढ़ें- Tata Motors का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई से 43% गिर चुका है, अभी निवेश नहीं किया तो हाथ में नहीं आएगा यह स्टॉक

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Feb 25, 2025 3:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।