Multibagger Stock: बाजार पर इस समय कोरोना का साया पड़ा हुआ है। इसके चलते बिकवाली का दबाव है। वहीं ऐसे स्टॉक्स भी हैं जिसे एक्सपर्ट्स ने बेचने की सलाह दी है। ऐसा ही एक स्टॉक है, स्टील तैयार करने वाली दिग्गज एमएनसी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) का। जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों ने लांग टर्म में निवेशकों को महज 66 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें अभी पूंजी बनाए रखने की बजाय निकालना बेहतर है क्योंकि मौजूदा भाव से अभी यह करीब 24 फीसदी टूट सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने इसमें निवेश के लिए 550 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 24 फीसदी डाउनसाइड है। इसके शेयर आज 23 दिसंबर को बीएसई पर 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 727.55 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
JSW Steel ने 66 हजार को बना दिया एक करोड़
जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 14 दिसंबर 2001 को 4.77 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 153 गुना ऊपर 727.55 रुपये के भाव पर है। इसका मतलब हुआ कि उस समय महज 66 हजार रुपये की पूंजी लगाने पर ही 21 साल में 1 करोड़ रुपये की पूंजी तैयार हो गई। इस साल 19 अप्रैल 2022 को इसके शेयर 789.95 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे लेकिन अगले ही महीने 26 मई तक 34 फीसदी टूटकर 520.10 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया। हालांकि फिर इसमें खरीदारी का रुझान दिखा और अब तक यह 40 फीसदी रिकवर हुआ है लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें अधिक रिकवरी या तेजी के आसार नहीं देख रहे हैं।
जेएसडब्ल्यू स्टील महाराष्ट्र के डोल्वी प्लांट के जरिए अपना कारोबारी विस्तार कर रही है और डिजिटाइजेशन पर फोकस बढ़ा रही है। इसके अलावा डोल्वी प्लांट के जरिए कंपनी का फोकस सस्टेनिबिलिटी पर है। इन सब पॉजिटिव्स के बावजूद ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का मानना है कि इसका 7.5x का वैल्यूएशन बहुत हाई है और यह पियर्स में सबसे अधिक है।
इसके अलावा इसका नेट कर्ज/ईबीआईटीडीए भी 2.3x (FE24E) पर है जो पियर्स (समान सेग्मेंट की अन्य लिस्टेड कंपनियां) के मुकाबले बहुत अधिक है। इसके चलते ब्रोकरेज फर्म ने 550 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।