Credit Cards

Top IPOs in 2022: इन कंपनियों की लिस्टिंग ने जमकर दिया मुनाफा, 8 गुना से ज्यादा बढ़ी निवेशकों की वेल्थ

Top IPOs in 2022: इस साल मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा और इसका असर लिस्टिंग कंपनियों के परफॉरमेंस पर भी दिखा। लिस्टेड कंपनियों में से कुछ ने जमकर कमाई कराई तो कुछ में निवेशक बहुत घाटे में है। सबसे अधिक मुनाफा देने वाली इस साल लिस्टेड टॉप-5 कंपनियों की बात करें तो निवेशकों की पूंजी इनमें 6-8 गुना बढ़ चुकी है

अपडेटेड Dec 24, 2022 पर 3:28 PM
Story continues below Advertisement
इस साल का सबसे शानदार आईपीओ रचना इंफ्रास्ट्रक्चर का साबित हुआ। इस कंपनी में आईपीओ निवेशकों की पूंजी आठ गुना से अधिक बढ़ चुकी है

Top IPOs in 2022: इस साल मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा और इसका असर लिस्टिंग कंपनियों के परफॉरमेंस पर भी दिखा। लिस्टेड कंपनियों में से कुछ ने जमकर कमाई कराई तो कुछ में निवेशक बहुत घाटे में है। कमाई के लिहाज से बात करें तो इस साल का सबसे शानदार आईपीओ रचना इंफ्रास्ट्रक्चर का साबित हुआ। इस कंपनी में आईपीओ निवेशकों की पूंजी आठ गुना से अधिक बढ़ चुकी है। सबसे अधिक मुनाफा देने वाली इस साल लिस्टेड टॉप-5 कंपनियों की बात करें तो निवेशकों की पूंजी इनमें 6-8 गुना बढ़ चुकी है। यहां सबसे अधिक मुनाफा देने वाली इस साल लिस्टेड कंपनियों की डिटेल्स दी जा रही है।

IPO in 2022: आईपीओ निवेशकों के लिए 'कभी खुशी-कभी गम' रहा यह साल, चार इश्यू में दोगुने से अधिक बढ़ी पूंजी तो इनमें हुआ घाटा

Rachana Infrastructure

इंफ्रास्ट्रक्चर और सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी रचना इंफ्रा के शेयर इस साल 10 जून को एनएसई एसएमई पर लिस्ट हुए थे। इसके शेयर निवेशकों को 135 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और अब यह 1102.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया है यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी 716.59 फीसदी बढ़ी है।


IPO : कम से कम 89 कंपनियां अगले साल ला सकती हैं आईपीओ, 1.4 लाख करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

Varanium Cloud

डिजिटल ऑडियो, वीडियो और फाइनेंशियल ब्लॉकचेन पर आधारित स्ट्रीमिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली वरनियम क्वाउड में आईपीओ निवेशकों की पूंजी 646.84 फीसदी बढ़ चुकी है। इसके शेयर 27 सितंबर 2022 को एनएसई-एसएमई पर लिस्ट हुए थे और अब यह 959.10 रुपये के भाव पर है।

Cool Caps

प्लास्टिक की बोतलों के ढक्कन और फेस मास्क बनाने वाली कंपनी कूल के शेयर एनएसई-एसएमई पर 24 मार्च 2022 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को यह 38 रुपये के भाव पर जारी हुआ था और अब इसके शेयर 261 रुपये के भाव पर हैं यानी कि इश्यू में पैसे लगाने वाले निवेशकों को 598.68 फीसदी फायदा मिला है।

Multibagger Stock: तीन साल में 778% मिला रिटर्न, देश की सबसे बड़ी वुड पैनल कंपनी में अभी भी बंपर कमाई का मौका

Jay Jalaram Tech (Kore Mobile)

स्मार्ट फोन और इससे जुड़े सामानों की खुदरा बिक्री करने वाली इस कंपनी के शेयर एनएसई-एसएमई पर 8 सितंबर 2022 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को कंपनी ने 36 रुपये के भाव पर शेयर जारी किया था जो अब 551.81 फीसदी बढ़कर 247 रुपये पर पहुंच चुका है।

Empyrean Cashews

कृषिवाल कैश्यूज के ब्रांड नाम से काजू बेचने वाली कंपनी Empyrean Cashews के शेयर घरेलू मार्केट में एनएसई-एसएमई पर 31 मार्च 2022 को लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर 37 रुपये के भाव पर जारी हुए थे जो अब बढ़कर 253 रुपये पर पहुंच चुका है यानी कि निवेशकों को इसमें निवेश पर 583.78 फीसदी मुनाफा मिला है।

PNB और Delta में दिख सकती है तेजी, ये तीन स्टॉक्स अभी भी F&O की बैन लिस्ट में, समझें क्या है इसका मतलब

इस साल लिस्टेड सबसे अधिक मुनाफा देने वाली कंपनियां

कंपनी नाम लिस्टिंग डेट इश्यू प्राइस (रुपये) मौजूदा भाव (रुपये) मुनाफा
Rachana Infra 10 जून 2022 135  1102.40 716.59%
Varanium Cloud 27 सितंबर 2022 122  911.15 646.84%
Cool Caps 24 मार्च 2022 38 265.50 598.68%
Jay Jalaram Tech 08 सितंबर 2022 36 234.65 551.81%
Empyrean Cashews 31 मार्च 2022 37  253.00 583.78%
Rhetan TMT 05 सितंबर 2022 70 459.20 556.00%
Containe Tech 30 सितंबर 2022 15 91.50 510.00%
Jayant Infratech 13 जुलाई 2022 67 352.00 425.37%
Concord Control Systems 10 अक्टूबर 2022 55 189.45 244.46%
Krishna Defence & Allied Industries 06 अप्रैल 2022 39  140.00 258.97%

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।