Top IPOs in 2022: इस साल मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा और इसका असर लिस्टिंग कंपनियों के परफॉरमेंस पर भी दिखा। लिस्टेड कंपनियों में से कुछ ने जमकर कमाई कराई तो कुछ में निवेशक बहुत घाटे में है। कमाई के लिहाज से बात करें तो इस साल का सबसे शानदार आईपीओ रचना इंफ्रास्ट्रक्चर का साबित हुआ। इस कंपनी में आईपीओ निवेशकों की पूंजी आठ गुना से अधिक बढ़ चुकी है। सबसे अधिक मुनाफा देने वाली इस साल लिस्टेड टॉप-5 कंपनियों की बात करें तो निवेशकों की पूंजी इनमें 6-8 गुना बढ़ चुकी है। यहां सबसे अधिक मुनाफा देने वाली इस साल लिस्टेड कंपनियों की डिटेल्स दी जा रही है।
डिजिटल ऑडियो, वीडियो और फाइनेंशियल ब्लॉकचेन पर आधारित स्ट्रीमिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली वरनियम क्वाउड में आईपीओ निवेशकों की पूंजी 646.84 फीसदी बढ़ चुकी है। इसके शेयर 27 सितंबर 2022 को एनएसई-एसएमई पर लिस्ट हुए थे और अब यह 959.10 रुपये के भाव पर है।
प्लास्टिक की बोतलों के ढक्कन और फेस मास्क बनाने वाली कंपनी कूल के शेयर एनएसई-एसएमई पर 24 मार्च 2022 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को यह 38 रुपये के भाव पर जारी हुआ था और अब इसके शेयर 261 रुपये के भाव पर हैं यानी कि इश्यू में पैसे लगाने वाले निवेशकों को 598.68 फीसदी फायदा मिला है।
Jay Jalaram Tech (Kore Mobile)
स्मार्ट फोन और इससे जुड़े सामानों की खुदरा बिक्री करने वाली इस कंपनी के शेयर एनएसई-एसएमई पर 8 सितंबर 2022 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को कंपनी ने 36 रुपये के भाव पर शेयर जारी किया था जो अब 551.81 फीसदी बढ़कर 247 रुपये पर पहुंच चुका है।
कृषिवाल कैश्यूज के ब्रांड नाम से काजू बेचने वाली कंपनी Empyrean Cashews के शेयर घरेलू मार्केट में एनएसई-एसएमई पर 31 मार्च 2022 को लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर 37 रुपये के भाव पर जारी हुए थे जो अब बढ़कर 253 रुपये पर पहुंच चुका है यानी कि निवेशकों को इसमें निवेश पर 583.78 फीसदी मुनाफा मिला है।
इस साल लिस्टेड सबसे अधिक मुनाफा देने वाली कंपनियां