Credit Cards

Multibagger Stock: तीन साल में 778% मिला रिटर्न, देश की सबसे बड़ी वुड पैनल कंपनी में अभी भी बंपर कमाई का मौका

Multibagger Stock: वुड पैनल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ने जमकर रिटर्न दिया है। इसके शेयर आज एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए लेकिन अब भी निवेशक जमकर फायदे में हैं। आज के बंद भाव के हिसाब से निवेशकों की पूंजी महज तीन साल में करीब 778 फीसदी बढ़ी है

अपडेटेड Dec 22, 2022 पर 5:01 PM
Story continues below Advertisement
Greenpanel वुड पैनल्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: वुड पैनल बनाने वाली दिग्गज कंपनी ग्रीनपैनल (Greenpanel) ने निवेशकों की झोली जमकर भरी है। आज इसके शेयर एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए लेकिन अब भी निवेशक जमकर फायदे में हैं। आज 22 दिसंबर के बंद भाव के हिसाब से निवेशकों की पूंजी महज तीन साल में करीब 778 फीसदी बढ़ी है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें निवेश कर शानदार मुनाफा कमाया जा सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म बीओबी कैप्स ने इसमें निवेश के लिए 595 रुपये का टारगेट प्राइस (Greenpanel Taregt Price) फिक्स किया है। यह टारगेट मौजूदा भाव से 85 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर बीएसई पर आज 320.95 रुपये के भाव (Greenpanel Share Price) पर बंद हुए हैं।

    साबुन कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी, गिरते बाजार में भी शेयर पहुंचे चार साल के हाई पर

    तीन साल में आठ गुना से अधिक बढ़ाई पूंजी


    Greenpanel के शेयर तीन साल पहले 25 अक्टूबर 2019 को 36.55 रुपये के भाव पर थे। अभी यह 778.11 फीसदी की तेजी के साथ 320.95 रुपये के भाव पर है। इस साल 29 अप्रैल 2022 को यह 625 रुपये के रिकॉर्ड ऊंचे भाव पर था। हालांकि इसके बाद शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। बिकवाली के चलते करीब आठ महीने में यह 49 फीसदी टूटकर आज 316.30 रुपये के भाव पर फिसलकर आ गया जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

    तीन महीने में 710% मिला रिटर्न, अब 4 के बदले मिलेगा 11 बोनस शेयर, कमजोर मार्केट में भी जमकर हो रही खरीदारी

    Greenpanel में एक्सपर्ट्स को क्यों है भरोसा

    ग्रीनपैनल वुड पैनल्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके प्लांट उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में हैं जो मीडियम डेंसिटी फाइबरबोर्ड (MDF), प्लाईवुड, डेकोरेटिव वेनियर्स, फ्लोरिंग और दरवाजे बनाती है। एमडीएफ बनाने के मामले में यह देश ही नहीं, एशिया की भी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि एमडीएफ के बढ़ते आयात और प्लाईवुड की सुस्त मांग से दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का कारोबार धीमा रह सकता है लेकिन चौथी तिमाही में रिकवरी की उम्मीद है।

    PNB और Delta में दिख सकती है तेजी, ये तीन स्टॉक्स अभी भी F&O की बैन लिस्ट में, समझें क्या है इसका मतलब

    ऐसे में घरेलू ब्रोकरेज फर्म बीओबी कैप्स के एनालिस्ट्स ने कंपनी की मजबूत ग्रोथ की संभावनाओं, एमडीएफ में लीडरशिप पोजिशन और बैलेंस शीट के साथ-साथ रिटर्न रेशियो में सुधार के चलते इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। इसमें 595 रुपये के टारगेट प्राइस पर पैसे लगा सकते हैं। इसका मतलब हुआ कि मौजूदा भाव पर निवेश कर 85 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।