मार्केट में अफरा-तफरी मची हुई है। वहीं घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें बनाने वाली दिग्गज कंपनी ज्योति लैब्स (Jyothy Labs) के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच रहे। आज 22 दिसंबर को कारोबार के दौरान बीएसई पर इंट्रा-डे में इसके शेयर 218 रुपये के भाव (Jyothy Labs Share Price) पर पहुंच गए जो चार साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इससे पहले ज्योति लैब्स के शेयर 29 जून 2018 को 249 की रिकॉर्ड हाई पर था। दूसरी तरफ इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) आधे फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 60,637.24 पर फिसल गया। ज्योति लैब्स के शेयर इस साल करीब 50 फीसदी मजबूत हो चुके हैं।
Jyothy Labs के शेयरों में क्यों खरीदारी का रुझान
चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों में भी सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का कारोबार शानदार रहा। इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर जुलाई-सितंबर 2022 में 12.6 फीसदी बढ़ा और इसे 659 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड रेवेन्यू हासिल हुआ। कंपनी के मुनाफे में तो जबरदस्त तेजी रही और यह सालाना आधार पर 48.6 फीसदी बढ़कर 65.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
समान अवधि में इसका ईबीआईटीडीए भी 0.82 फीसदी सुधरकर 12.2 फीसदी पर पहुंच गया। मैनेजमेंट को आगे भी मांग मजबूत दिख रही है। बता दें कि एफएमसीजी सेक्टर देश का चौथा सबसे बड़ा सेक्टर है और कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यह अप्रैल-जून 2021 में 36.9 फीसदी की दर से बढ़ा था।
ज्योति लैब्स मुख्य रूप से होम केयर और पर्सनल केयर सेग्मेंट्स में है जिसकी भारतीय एफएमसीजी इंडस्ट्री में 50 फीसदी हिस्सेदारी है। यह कपड़े धोने और बर्तन साफ करने के लिए साबुन-पाउडर बनाती है। इसके अलावा नहाने वाला साबुन, मच्छर मारने वाली अगरबत्ती और घर में इस्तेमाल होने वाली अन्य चीजें भी बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री उजाला, एक्सो, मैक्सो, हेंको, मार्गो और प्रिल के ब्रांड नाम से बिक्री होती है।