Credit Cards

तीन महीने में 710% मिला रिटर्न, अब 4 के बदले मिलेगा 11 बोनस शेयर, कमजोर मार्केट में भी जमकर हो रही खरीदारी

घरेलू मार्केट में कोरोना का कहर बरस रहा है। वहीं दूसरी तरफ टीएमटी सरिया बेचने वाली दिग्गज एसएमई कंपनी Rhetan TMT के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। इंट्रा-डे में यह करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर 469.50 रुपये के रिकॉर्ड ऊंचे भाव पर पहुंच गया। कंपनी ने बोनस और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है जिसके चलते निवेशक इसके शेयरों की खरीदारी कर रहे हैं

अपडेटेड Dec 22, 2022 पर 9:38 PM
Story continues below Advertisement
Rhetan TMT के शेयर निवेशकों को 70 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और 5 सितंबर को लिस्टिंग के दिन यह 72 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचकर 66.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। अब यह 454 रुपये के भाव पर है। (Image- Pixabay)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    घरेलू मार्केट में कोरोना का कहर बरस रहा है। वहीं दूसरी तरफ टीएमटी सरिया बेचने वाली दिग्गज एसएमई कंपनी Rhetan TMT के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। इंट्रा-डे में यह करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर 469.50 रुपये के रिकॉर्ड ऊंचे भाव पर पहुंच गया। कंपनी ने बोनस और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है जिसके चलते निवेशक इसके शेयरों की खरीदारी कर रहे हैं। अभी बीएसई पर यह 454 रुपये के भाव (Rhetan TMT Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। इसका मार्केट कैप 964.75 करोड़ रुपये है।

    क्या है Rhetan TMT का प्लान

    कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में तोड़ने की मंजूरी दी है। इसके अलावा बोर्ड ने हर चार इक्विटी शेयरों पर 11 बोनस शेयर देने के प्रस्ताव को भी पारित कर दिया है। कंपनी ने 21 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुआ है।


    Indigo में उड़ान के दौरान कहा-सुनी, एयरहोस्टेस के सपोर्ट में आए Jet Airways के सीईओ, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

    महज तीन महीने में 710% मजबूत हुआ Rhetan TMT

    Rhetan TMT का 56 करोड़ रुपये का आईपीओ 22-25 अगस्त 2022 के बीच खुला था। इसके शेयर निवेशकों को 70 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और 5 सितंबर को लिस्टिंग के दिन यह 72 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचकर 66.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। 13 सितंबर को यह 50.60 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला था लेकिन फिर इसमें जबरदस्त खरीदारी का रुझान दिखा और अब यह 454 रुपये के भाव पर है। इसका मतलब हुआ कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी अब तक 548 फीसदी बढ़ चुकी है। रिकॉर्ड निचले स्तर से तो यह करीब 710 फीसदी मजबूत हुआ है।

    PNB और Delta में दिख सकती है तेजी, ये तीन स्टॉक्स अभी भी F&O की बैन लिस्ट में, समझें क्या है इसका मतलब

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    Rhetan TMT टीएमटी और गोल सरिया बनाती है जिसका इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन में होता है। इसका प्लांट गुजरात में है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2020-21 में इसे 13.44 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले ही वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 2.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी हुई और यह 52.13 करोड़ रुपये से उछलकर 67.03 करोड़ रुपये पर पहुंचा।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।