Multibagger stock: 5 साल में 2351% का तगड़ा रिटर्न, ग्रीन एनर्जी फर्म ने पेश किए मजबूत नतीजे

Multibagger stock: Inox Wind ने कहा कि उसकी ऑर्डर बुक 3.3 गीगावाट (GW) तक पहुंच गई है, जिसमें वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में 1.2 GW के नए ऑर्डर शामिल हैं। कंपनी ने IWL की बैलेंस शीट की वित्तीय मजबूती के आधार पर बैंकों के साथ 2200 करोड़ रुपये की फैसिलिटी के लिए एक कंसोर्टियम एग्रीमेंट पर साइन किए

अपडेटेड Oct 29, 2024 पर 10:59 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप किसी बेहतर मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो आइनॉक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger stock: शेयर बाजार में पिछले एक महीने में जमकर गिरावट देखी गई और यह अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 8 फीसदी टूट गया। हालांकि, अब बाजार में कुछ रिकवरी आई है। बाजार में उथल-पुथल के बीच अगर आप किसी बेहतर मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो आइनॉक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में FY25 की सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। नतीजों का असर इसके शेयरों में भी देखने को मिला है। कंपनी के शेयर आज BSE पर 212.05 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 27,646 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे Inox Wind के तिमाही नतीजे?

ग्रीन एनर्जी कंपनी आइनॉक्स विंड ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 90 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसे 27 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान तिमाही के 384.40 करोड़ रुपये से 93% बढ़कर 741.74 करोड़ रुपये हो गई। खर्च भी 412.54 करोड़ रुपये से बढ़कर 647.93 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इनॉक्स विंड वित्त वर्ष 25 में अपने बेस्ट-एवर फुल-ईयर के मुनाफे को हासिल करने की राह पर है।


Inox Wind की ऑर्डर बुक 3.3 GW पर

एक अलग बयान में, कंपनी ने कहा कि उसकी ऑर्डर बुक 3.3 गीगावाट (GW) तक पहुंच गई है, जिसमें वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में 1.2 GW के नए ऑर्डर शामिल हैं। तिमाही के दौरान, आईनॉक्स विंड ने IWL की बैलेंस शीट की वित्तीय मजबूती के आधार पर बैंकों के साथ 2200 करोड़ रुपये की फैसिलिटी के लिए एक कंसोर्टियम एग्रीमेंट पर साइन किए। इसकी सब्सिडियरी कंपनी रेस्को ग्लोबल ने प्रमुख निवेशकों से 350 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाई है।

आइनॉक्स विंड की लिस्टेड सब्सिडियरी कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ने 2023-24 की इसी तिमाही में 5.76 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.06 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है। इसकी आय 58.21 करोड़ रुपये की तुलना में 64.41 करोड़ रुपये रही। आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज भारत में एकमात्र लिस्टेड विंड O&M (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) सर्विस कंपनी है, जिसका पोर्टफोलियो 3.5 गीगावाट है।

Inox Wind का कारोबार

12 अरब अमरीकी डॉलर वाले INOXGFL ग्रुप का हिस्सा, IWL भारत की लीडिंग विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो IPP (इंडिपेंडेंट पॉवर प्रोड्यूसर), यूटिलिटीज, PSU और कॉर्पोरेट इनवेस्टर्स को सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी विंड टरबाइन जनरेटर (WTG) के बनाने और बेचने के बिजनेस में लगी हुई है।

Inox Wind ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

पिछले कुछ समय से Inox Wind के शेयर दबाव में हैं। पिछले एक महीने में स्टॉक में करीब 11 फीसदी की गिरावट देखी गई। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 34 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 62 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 279 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है। पिछले दो सालों में इसने 462 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले तीन सालों में इसके निवेशकों को 614 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसने 2,351 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।