Multibagger Share: फार्मा सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 2400 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी अब 21 साल बाद स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इसके तहत 5 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 2.5 शेयरों में टूट जाएगा। यह कंपनी है जगसोनपाल फार्मास्यूटिकल्स। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 8 जनवरी 2025 है।
