Get App

Multibagger Stock: 5 साल में मिला 2400% रिटर्न, 21 साल बाद कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट

Jagsonpal Pharmaceuticals Stock Split: इससे पहले जगसोनपाल फार्मास्यूटिकल्स ने साल 2004 में स्टॉक स्प्लिट किया था। 10 रुपये का एक शेयर 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बंट गया था। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 67.81 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Jan 05, 2025 पर 10:42 AM
Multibagger Stock: 5 साल में मिला 2400% रिटर्न, 21 साल बाद कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट
3 जनवरी 2025 को Jagsonpal Pharmaceuticals शेयर 655.25 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: फार्मा सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 2400 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी अब 21 साल बाद स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इसके तहत 5 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 2.5 शेयरों में टूट जाएगा। यह कंपनी है जगसोनपाल फार्मास्यूटिकल्स। ​स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 8 जनवरी 2025 है।

कंपनी का मार्केट कैप 1700 करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 60 प्रतिशत और एक साल में 90 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 67.81 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इससे पहले जगसोनपाल फार्मास्यूटिकल्स ने साल 2004 में स्टॉक स्प्लिट किया था। 10 रुपये का एक शेयर 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बंट गया था।

5 साल में 26 से 655 रुपये पर पहुंचा Jagsonpal Pharmaceuticals

बीएसई के मुताबिक, 3 जनवरी 2020 को जगसोनपाल फार्मास्यूटिकल्स के शेयर की कीमत 26.2 रुपये थी। 3 जनवरी 2025 को कीमत 655.25 रुपये पर बंद हुई। इस तरह 5 साल का रिटर्न बना 2400 रुपये। 5 साल पहले के भाव पर शेयर में लगाए गए 25000 रुपये आज की तारीख में 6 लाख रुपये से ज्यादा हो गए होंगे, बशर्ते शेयर बिक्री न की गई हो। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 12 लाख रुपये से ज्यादा और 1 लाख रुपये का अमाउंट 25 लाख रुपये हो गया होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें