Multibagger Share: शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर किस निवेशक की किस्मत चमका दे, इसकी सटीक भविष्यवाणी नहीं हो सकती। क्या पता आज का चिल्लर शेयर कल रिटर्न का बादशाह बन जाए। अब स्टील, स्पंज आयरन और पिग आयरन इंडस्ट्री की कंपनी Lloyds Metals & Energy को ही ले लीजिए। इसके स्टॉक की कीमत 5 वर्ष पहले 10 रुपये भी नहीं थी। लेकिन आज यह 1400 रुपये के स्तर पर है।
