Get App

Multibagger Stock: 5 साल में 18000% रिटर्न, ₹60000 के बन गए ₹1 करोड़

Lloyds Metals & Energy Share Return: एक साल में शेयर 145 प्रतिशत और 6 महीनों में 94 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 63.49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,364.43 करोड़ रुपये रहा

Ritika Singhअपडेटेड Jan 19, 2025 पर 4:05 PM
Multibagger Stock: 5 साल में 18000% रिटर्न, ₹60000 के बन गए ₹1 करोड़
17 जनवरी 2025 को Lloyds Metals & Energy का शेयर 1423.55 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर किस निवेशक की किस्मत चमका दे, इसकी सटीक भविष्यवाणी नहीं हो सकती। क्या पता आज का चिल्लर शेयर कल रिटर्न का बादशाह बन जाए। अब स्टील, स्पंज आयरन और पिग आयरन इंडस्ट्री की कंपनी Lloyds Metals & Energy को ही ले लीजिए। इसके स्टॉक की कीमत 5 वर्ष पहले 10 रुपये भी नहीं थी। लेकिन आज यह 1400 रुपये के स्तर पर है।

1977 में इनकॉरपोरेट हुई लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, स्पंज आयरन (DRI), पावर जनरेशन, और आयरन ओर माइनिंग में विशेषज्ञता, रखती है। यह महाराष्ट्र में सबसे बड़ी कोयला बेस्ड DRI मैन्युफैक्चरर है। कंपनी का मार्केट कैप 74400 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

5 वर्षों में 10300% से ज्यादा रिटर्न

बीएसई के डेटा की मानें तो Lloyds Metals & Energy के शेयर की कीमत पिछले 5 वर्षों में 18034.39 प्रतिशत चढ़ी है। 17 जनवरी 2020 को शेयर का भाव बीएसई पर 7.85 रुपये था। 17 जनवरी 2025 को कीमत 1423.55 रुपये पर बंद हुई। इस डेटा के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बेचे नहीं होंगे तो उसका निवेश 18 लाख रुपये हो गया होगा। इसी तरह 25000 रुपये के 45 लाख और 60000 रुपये के 1 करोड़ रुपये बन चुके होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें