Page Industries के शेयर पहली बार 50,000 रुपए के पार, जानिए अब क्या करें निवेशक?

Page Industries का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में कई गुना बढ़कर 207 करोड़ रुपए पहुंच गया। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सिर्फ 10.9 करोड़ रुपए था

अपडेटेड Aug 12, 2022 पर 2:26 PM
Story continues below Advertisement
Page Industries के शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं

Page Industries Share Price: पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इसके शेयरों ने आज नया रिकॉर्ड बनाते हुए 50,000 रुपए का लेवल टच कर लिया। यह पहली बार है जब Page Industries के शेयर 50,000 रुपए तक पहुंच गए हैं। आज शुरुआती कारोबार में Page Industries के शेयर 50,338 रुपए तक पहुंच गए थे। हालांकि बाद में मुनाफावसूली के वजह से यह खिसकर नीचे आ गए। दोपर 1.50 पर Page Industries के शेयर 0.35% नीचे 48,800 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।

Jockey ब्रांड से अंडरगारमेंट्स बनाने वाली इस कंपनी के नतीजे जून तिमाही में शानदार रहे हैं। कंपनी के नतीजे गुरुवार को आए थे। कंपनी का कारोबार भारत के साथ-साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालदीव, भूटान और UAE में फैला हुआ है।

Page Industries का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में कई गुना बढ़कर 207 करोड़ रुपए पहुंच गया। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सिर्फ 10.9 करोड़ रुपए था।


इस दौरान कंपनी की आमदनी 1341 करोड़ रुपए रही। फिस्कल ईयर 2022 की पहली तिमाही के मुकाबले रेवेन्यू दोगुना बढ़ा है। हालांकि जून 2022 तिमाही में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण लोअर बेस था।

क्या करें निवेशक?

Page Industries के शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं। लेकिन अब जबकि इसके शेयर 50,000 रुपए के लेवल तक पहुंच गए थे तो निवेशकों को क्या करना चाहिए। इस बारे में ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने बताया कि मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अगले 10 सालों तक Page Industries का EBITDA मार्जिन 18-21% तक रह सकता है।

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि Page Industries के पास फ्रंट एंडेड इनवेस्टमेंट में नए मौके हैं। ICICI Securities ने इसके शेयर खरीदने की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस 52000 रुपए तय किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।