Multibagger Stock: 5 साल में 1825% का तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज अब भी हैं बुलिश

Persistent Systems के शेयरों ने अपने निवेशकों मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों ने 13 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 71 फीसदी चढ़ा है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 88 फीसदी की शानदार तेजी आई है

अपडेटेड Dec 14, 2024 पर 9:20 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड (Persistent Systems) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.70 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 6480.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 6505.70 रुपये और 52-वीक लो 3232.60 रुपये है।

Persistent Systems पर क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। 12 दिसंबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 7280 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में 12 फीसदी से अधिक की तेजी की संभावना बन रही है।


ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "कंपनी लगातार अपनी पियर कंपनियों से आगे निकल रही है और FY25 में इंडस्ट्री लीडिंग ग्रोथ देने के लिए अच्छी स्थिति में है, जिसमें मजबूत ऑर्डर इनफ्लो और प्रमुख बाजारों और वर्टिकल में मजबूत ग्रोथ मोमेंटम शामिल है। परसिस्टेंट ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ज़्यादातर आईटी सर्विस कंपनियों, ख़ास तौर पर टियर-1 पियर्स में सालाना डील विन मॉडरेशन ट्रेंड को पीछे छोड़ दिया, जिसमें मज़बूत ऑर्डर इनफ़्लो और अब तक की सबसे ज़्यादा डील विन TCV दर्ज की गई।"

ब्रोकरेज ने आगे कहा, "कंपनी को आने वाली तिमाहियों में SG&A निवेश में कमी, स्ट्रक्चरल कॉस्ट में कटौती और ऑपरेशनल एफिशिएंसी के कारण मार्जिन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। कंपनी वित्त वर्ष 2027 तक 200-300 बीपीएस के अपने मार्जिन सुधार लक्ष्य के लिए कमिटेड है।"

Persistent Systems के शेयरों का प्रदर्शन

परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों ने अपने निवेशकों मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों ने 13 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 71 फीसदी चढ़ा है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 88 फीसदी की शानदार तेजी आई है। पिछले 5 साल में स्टॉक ने 1825 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

परसिस्टेंट सिस्टम्स एक इंडियन मल्टीनेशनल कंपनी है, जो सॉफ़्टवेयर प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी सर्विसेज के बिजनेस में है। इसका हेडक्वार्टर पुणे, भारत में है। यह कंपनी डिजिटल इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विसेज प्रोवाइड करने में आगे है। कंपनी क्लाउट इंजीनियरिंग, AI/ML सॉल्यूशन और डेटा एनालिटिक्स जैसी सर्विसेज देती है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।