Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। कंपनी के बोर्ड ने हाल ही में पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी रामा डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड के इनकॉर्पोरेशन को मंजूरी दी है। इसके साथ ही कंपनी ने डिफेंस सेक्टर में एंट्री कर ली है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर BSE पर 10.57 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। कंपनी का मार्केट कैप 1,567.10 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 16.82 रुपये और 52-वीक लो 9.91 रुपये है। बता दें कि स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।