Multibagger Stock: रेफ्रिजेरेटेर में इस्तेमाल होने वाली गैस बनाने वाली दिग्गज कंपनी नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल (Navin Fluorine International) के शेयर आज मामूली रूप से कमजोर हुए हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसने महज दस साल में निवेशकों को एक लाख के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। अब मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी तेजी के आसार देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इसके शेयर मौजूदा लेवल से करीब 16 फीसदी ऊपर चढ़ सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 4726.90 रुपये (Navin Fluorine Share Price) पर बंद हुए है। इसका फुल मार्केट कैप 23,434.24 करोड़ रुपये है।
Navin Fluorine पर ब्रोकरेज ने क्यों लगाया दांव
ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज का अनुमान है कि इसका EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष 2023 में अनुमानित 27 फीसदी से 6.36 फीसदी बढ़ सकता है। यह उछाल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो वैल्यू-एडेड प्रोडेक्ट्स में बेहतर मार्जिन के साथ बढ़ोतरी के चलते हो सकती है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023-25 में इसका नेट प्रॉफिट सालाना 47 फीसदी के चक्रवृद्धि दर से बढ़ सकता है।
इसके लॉन्ग टर्म कांट्रैक्ट्स को देखते हुए इसकी अर्निंग विजिबिलिटी, बेहतर मार्जिन वाले प्रोडक्ट्स की तरफ झुकाव, कैपिसिटी में विस्तार और आरएंडडी के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते ब्रोकरेज ने इसे फिर खरीदारी की रेटिंग दी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 5471 रुपये का टारगेट दिया है।
10 साल में एक लाख बन गए एक करोड़
नवीन फ्लोरीन के शेयर 26 अप्रैल 2013 को 46.74 रुपये पर थे और अब यह 4726.90 रुपये पर है यानी कि निवेशकों की पूंजी 10013 फीसदी बढ़ गई। इसका मतलब हुआ कि दस साल में निवेशकों के एक लाख रुपये एक करोड़ की पूंजी बन गई। ऐसा नहीं है कि इसने लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी इसने शानदार रिटर्न दिया है।
पिछले साल 20 जून 2022 को यह 3,438.65 रुपये के एक साल के निचले स्तर पर था। इसके बाद महज तीन महीने में ही यह 41 फीसदी उछलकर 15 सितंबर 2022 को 4,847.35 रुपये पर पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और इस ऊंचे लेवल से फिलहाल यह ढाई फीसदी नीचे है। अब एक्सपर्ट्स इसमें 16 फीसदी तेजी का रुझान देख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।