Multibagger Share: एक लॉजिस्टिक्स स्टॉक ने पिछले 4 वर्षों में 2550 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर ने 15 रुपये से लेकर 394 रुपये तक का सफर तय किया। केवल 6 महीनों में शेयर 57 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। हम बात कर रहे हैं रिटको लॉजिस्टिक्स (Ritco Logistics) की। यह एक स्मॉल कैप लॉजिस्टिक्स कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 1100 करोड़ रुपये है।
रिट्को लॉजिस्टिक्स टेक्सटाइल्स, ऑटोमोबाइल, FMCG, एग्रो, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक, पेट्रोलियम, हेल्थकेयर, पेट्रोकेमिकल्स, मेटल, सीमेंट, मिनरल, रिटेल बेवरेजेस, हैवी इंजीनियरिंग, स्टील जैसे सेगमेंट्स में सर्विसेज देती है।
स्टॉक बीएसई पर शुक्रवार, 18 अक्टूबर को 394.40 रुपये पर बंद हुआ। 4 साल पहले 19 अक्टूबर 2020 को शेयर की कीमत 14.88 रुपये थी। इस हिसाब से अगर किसी ने 15 रुपये के भाव पर शेयर में 4 साल पहले 50000 रुपये लगाए होंगे और शेयरों को अभी तक बेचा नहीं होगा तो निवेश 13 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट आज की तारीख में 26 लाख रुपये से ज्यादा हो चुका होगा।
एक सप्ताह में शेयर 13% मजबूत
बीएसई के डेटा के मुताबिक, रिटको लॉजिस्टिक्स के शेयर की कीमत एक सप्ताह के अंदर 13 प्रतिशत मजबूत हुई है। शेयर ने बीएसई पर 18 अक्टूबर 2024 को 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 409.40 रुपये क्रिएट किया। 25 जुलाई 2024 तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 63.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
रिटको लॉजिस्टिक्स जल्द ही जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगी। कंपनी का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 8.64 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले मुनाफा 7.13 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 252.22 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 207.85 करोड़ रुपये था। कुल खर्च 241.39 करोड़ रुपये के रहे, जो जून 2023 तिमाही में 198.42 करोड़ रुपये के थे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।