Multibagger stock: अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी स्मॉल-कैप कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड पर नज़र रख सकते हैं। सर्वोटेक सोलर प्रोडक्ट्स, मेडिकल इक्विपमेंट और एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली लीडिंग कंपनी है। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म के साथ ही शॉर्ट टर्म में भी भारी-भरकम रिटर्न दिया है। बता दें कि इस कंपनी का आईपीओ अगस्त 2017 में आया था। इसके लिए कंपनी ने 31 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया था। जबकि आज के समय में यह स्टॉक 181.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 600% का जबरदस्त मुनाफा दिया है।