Get App

Multibagger stock: इस कंपनी के बोर्ड ने किया स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का ऐलान, 6 महीने में 210% चढ़ चुका है स्टॉक

Servotech Power Systems के शेयरों ने लॉन्ग टर्म के साथ ही शॉर्ट टर्म में भी अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में यह स्टॉक 33 फीसदी चढ़ चुका है। जबकि पिछले 6 महीने में इसमें 210 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 5 साल में यह स्टॉक 622 फीसदी रिटर्न दे चुका है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Jan 22, 2023 पर 4:58 PM
Multibagger stock: इस कंपनी के बोर्ड ने किया स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का ऐलान, 6 महीने में 210% चढ़ चुका है स्टॉक
अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी स्मॉल-कैप कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड पर नज़र रख सकते हैं।

Multibagger stock: अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी स्मॉल-कैप कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड पर नज़र रख सकते हैं। सर्वोटेक सोलर प्रोडक्ट्स, मेडिकल इक्विपमेंट और एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली लीडिंग कंपनी है। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म के साथ ही शॉर्ट टर्म में भी भारी-भरकम रिटर्न दिया है। बता दें कि इस कंपनी का आईपीओ अगस्त 2017 में आया था। इसके लिए कंपनी ने 31 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया था। जबकि आज के समय में यह स्टॉक 181.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 600% का जबरदस्त मुनाफा दिया है।

स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का ऐलान

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 21 जनवरी 2023 को आयोजित बैठक में डिविडेंड का ऐलान किया है। फाइलिंग में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक सेक्टर में काम करने वाली सर्वोटेक पावर सिस्टम्स अपने शेयरधारकों को 0.20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देगी। कंपनी ने डिविडेंड अमाउंट के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 3 फरवरी रखा है। इसके अलावा, कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले कंपनी के इक्विटी शेयरों को 5:1 के रेश्यो में स्प्लिट को भी मंजूरी दी है। एक बार जब स्टॉक स्प्लिट प्रभावी हो जाता है, तो प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये हो जाएगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 फरवरी है।

6 महीने में 210% चढ़ चुका है शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें