Multibagger Stock: 5 रुपये का शेयर उड़कर पहुंचा 548 रुपये के भाव, अब एक्सपर्ट भी देख रहे इस स्टॉक में बंपर कमाई का मौका

Multibagger Stock: इस केमिकल कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को कम समय में ही करोड़पति बना दिया है। इसके शेयर 5 रुपये से चढ़कर 548 रुपये पर पहुंच चुके हैं। दो दिन पहले 6 फरवरी को यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया था लेकिन अब इसमें तेजी का रुझान लौटा है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा भाव पर निवेश कर 55 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं

अपडेटेड Feb 08, 2023 पर 6:15 PM
Story continues below Advertisement
Aarti Industries के शेयर 23 मार्च 2007 को 5.01 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 10838 फीसदी ऊपर 548 रुपये के भाव में है। इसका मतलब हुआ कि आरती में 1 लाख रुपये का निवेश 16 साल में 109 गुना बढ़कर 1.09 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के शेयरों ने निवेशकों को कम समय में ही करोड़पति बना दिया है। इसके शेयर 5 रुपये से चढ़कर 548 रुपये पर पहुंच चुके हैं। हालांकि इस साल यह 10 फीसदी कमजोर हुआ है। दो दिन पहले 6 फरवरी को यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया था लेकिन अब इसमें तेजी का रुझान लौटा है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा भाव पर निवेश कर 55 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर आज करीब ढाई फीसदी की तेजी के साथ 548.00 रुपये के भाव (Aarti Industries Share Price) पर बंद हुए हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 851 रुपये का टारगेट प्राइस (Aarti Industries Target Price) फिक्स किया है।

    शानदार Q3 नतीजे पर डबल अपग्रेड हुई Paytm की रेटिंग, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

    एक्सपर्ट्स क्यों जता रहे Aarti Industries पर भरोसा


    ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक आरती इंडस्ट्रीज का कैपिटल एक्सपेंडिचर और आरएंडडी पर लगातार फोकस के चलते यह कॉम्पटीटिव बनी रहेगी और इसके कस्टमर बढ़ेंगे। भारत में टालूइन सेग्मेंट अभी बहुत ज्यादा विस्तृत नहीं है और इसका मुख्य तौर पर आयात होता है तो ऐसे में आरती इंडस्ट्रीज इस सेग्मेंट में एंट्री की है जिसका फायदा इसे लॉन्ग टर्म में मिलेगा।

    दिसंबर 2022 तिमाही में एंप्लॉयीज और टैक्स पर अनुमान से कम खर्च के चलते कंपनी का एडजस्टेड नेट प्रॉफिट ब्रोकरेज फर्म के अनुमान से 10 फीसदी अधिक रहा है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को 851 रुपये के टारगेट प्राइस पर बरकरार रखा है।

    Adani Group के इस शेयर ने तीन दिन में ही कर दिया पैसा डबल, आज भी दिख रही अच्छी खरीदारी

    मल्टीबैगर साबित हुआ यह स्टॉक

    आरती इंडस्ट्रीज के शेयर 23 मार्च 2007 को 5.01 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 10838 फीसदी ऊपर 548 रुपये के भाव में है। इसका मतलब हुआ कि आरती में 1 लाख रुपये का निवेश 16 साल में 109 गुना बढ़कर 1.09 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 10 फरवरी 2022 को यह 945.70 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है।

    हालांकि फिर बिकवाली के दबाव में यह 6 फरवरी 2023 तक यानी एक साल में 47 फीसदी टूटकर 505.10 रुपये के भाव पर आ गया। यह 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इस स्तर पर फिसलने के बाद से यह 8 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अभी भी एक साल के हाई से यह 42 फीसदी डिस्काउंट पर है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 08, 2023 6:12 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।