Paytm Share Price: शानदार Q3 नतीजे पर डबल अपग्रेड हुई पेटीएम की रेटिंग, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

Paytm Share Price: डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा। एक दिन पहले इसमें अपर सर्किट लग गया था और आज यह 15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। इसके दिसंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे पर रिसर्च फर्म ने इसकी रेटिंग को डबल अपग्रेड किया है तो इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है

अपडेटेड Feb 08, 2023 पर 5:59 PM
Story continues below Advertisement
Paytm ने पहले सितंबर 2023 तिमाही तक मुनाफे में लौटने का लक्ष्य रखा है। अब अक्टूबर-दिसंबर 2022 में इसका घाटा इतना कम हो चुका है कि यह लक्ष्य जल्द हासिल होने के आसार दिख रहे हैं। रिसर्च फर्म के मुताबिक सबसे चौंकाने वाला नतीजा तो इसके डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार, कैशबैक पर कंट्रोल और ऑपरेटिंग एक्सपेंडिचर का रहा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Paytm Share Price: डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा। इसके शेयर आज बीएसई पर करीब 15 फीसदी की बढ़त के साथ 677.60 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। हालांकि इंट्रा-डे में तो यह 697.90 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। इसके शेयरों में खरीदारी को लेकर यह पॉजिटिव रुझान दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे के चलते दिख रहा है। दिग्गज रिसर्च फर्म Macquarie Research ने तो इसको डबल अपग्रेड कर अंडरपरफॉर्म से आउटपरफॉर्म कर दिया है।

    रिसर्च फर्म ने पेटीएम का टारगेट प्राइस भी 450 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये (Paytm Target Price) कर दिया है। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने इसका टारगेट प्राइस 1120 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपये कर दिया है। पेटीएम को पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 में रेवेन्यू सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 2062 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि नेट लॉस गिरकर अब सालाना आधार पर 778 करोड़ रुपये से गिरकर महज 392 करोड़ रुपये रह गया।

    Adani Group के इस शेयर ने तीन दिन में ही कर दिया पैसा डबल, आज भी दिख रही अच्छी खरीदारी


    Paytm की रेटिंग को डबल अपग्रेड क्यों

    पेटीएम ने पहले सितंबर 2023 तिमाही तक मुनाफे में लौटने का लक्ष्य रखा है। अब अक्टूबर-दिसंबर 2022 में इसका घाटा इतना कम हो चुका है कि यह लक्ष्य जल्द हासिल होने के आसार दिख रहे हैं। रिसर्च फर्म के मुताबिक सबसे चौंकाने वाला नतीजा तो इसके डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार, कैशबैक पर कंट्रोल और ऑपरेटिंग एक्सपेंडिचर का रहा। रिसर्च फर्म का कहना है कि पेटीएम ने अपने पूरे खर्चों और चार्जेज को नियंत्रित रखा है और मुनाफे को लेकर मैनेजमेंट की कोशिशों में बदलाव स्पष्ट रूप से दिख रहा है।

    रिसर्च फर्म के मुताबिक पेटीएम को मुनाफे में लाने वाली सबसे बड़ी वजह इसका डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार रहा। हालांकि मैक्वायरी ने बाय नाऊ-पे लेटर मॉडल की असफलता, कॉम्पटीशन के साथ-साथ रेगुलेटरी और कॉरपोरेट गवर्नेंस इश्यू को लेकर रिस्क भी बताया है।

    TCS ने की तीन साल की सबसे बड़ी डील, ब्रिटेन की सबसे बड़ी बीमा कंपनी से हुआ 5977 करोड़ का सौदा, शेयरों में उछाल

    अन्य फर्म भी बुलिश हैं पेटीएम को लेकर

    Macquarie Research के साथ-साथ Goldman Sachs और JP Morgan भी नतीजों को लेकर बहुत उत्साहित दिख रहे हैं। गोल्डमैन सैक्स ने इसका टारगेट प्राइस 1120 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपये कर दिया है। गोल्डमैन ने वित्त वर्ष 2024 के एडजस्टेड ईबीआईटीडीए के अनुमान को 30 फीसदी और वित्त वर्ष 2025 के अनुमान में 14 फीसदी की बढ़ोतरी की है। वहीं जेपीमॉर्गन ने नतीजों को लेकर आश्चर्य जताया और इसकी ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है। जेपीमॉर्गन ने इसका टारगेट प्राइस 950 रुपये पर फिक्स किया है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 08, 2023 4:42 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।