Paytm Share Price: डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा। इसके शेयर आज बीएसई पर करीब 15 फीसदी की बढ़त के साथ 677.60 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। हालांकि इंट्रा-डे में तो यह 697.90 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। इसके शेयरों में खरीदारी को लेकर यह पॉजिटिव रुझान दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे के चलते दिख रहा है। दिग्गज रिसर्च फर्म Macquarie Research ने तो इसको डबल अपग्रेड कर अंडरपरफॉर्म से आउटपरफॉर्म कर दिया है।
रिसर्च फर्म ने पेटीएम का टारगेट प्राइस भी 450 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये (Paytm Target Price) कर दिया है। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने इसका टारगेट प्राइस 1120 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपये कर दिया है। पेटीएम को पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 में रेवेन्यू सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 2062 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि नेट लॉस गिरकर अब सालाना आधार पर 778 करोड़ रुपये से गिरकर महज 392 करोड़ रुपये रह गया।
Paytm की रेटिंग को डबल अपग्रेड क्यों
पेटीएम ने पहले सितंबर 2023 तिमाही तक मुनाफे में लौटने का लक्ष्य रखा है। अब अक्टूबर-दिसंबर 2022 में इसका घाटा इतना कम हो चुका है कि यह लक्ष्य जल्द हासिल होने के आसार दिख रहे हैं। रिसर्च फर्म के मुताबिक सबसे चौंकाने वाला नतीजा तो इसके डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार, कैशबैक पर कंट्रोल और ऑपरेटिंग एक्सपेंडिचर का रहा। रिसर्च फर्म का कहना है कि पेटीएम ने अपने पूरे खर्चों और चार्जेज को नियंत्रित रखा है और मुनाफे को लेकर मैनेजमेंट की कोशिशों में बदलाव स्पष्ट रूप से दिख रहा है।
रिसर्च फर्म के मुताबिक पेटीएम को मुनाफे में लाने वाली सबसे बड़ी वजह इसका डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार रहा। हालांकि मैक्वायरी ने बाय नाऊ-पे लेटर मॉडल की असफलता, कॉम्पटीशन के साथ-साथ रेगुलेटरी और कॉरपोरेट गवर्नेंस इश्यू को लेकर रिस्क भी बताया है।
अन्य फर्म भी बुलिश हैं पेटीएम को लेकर
Macquarie Research के साथ-साथ Goldman Sachs और JP Morgan भी नतीजों को लेकर बहुत उत्साहित दिख रहे हैं। गोल्डमैन सैक्स ने इसका टारगेट प्राइस 1120 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपये कर दिया है। गोल्डमैन ने वित्त वर्ष 2024 के एडजस्टेड ईबीआईटीडीए के अनुमान को 30 फीसदी और वित्त वर्ष 2025 के अनुमान में 14 फीसदी की बढ़ोतरी की है। वहीं जेपीमॉर्गन ने नतीजों को लेकर आश्चर्य जताया और इसकी ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है। जेपीमॉर्गन ने इसका टारगेट प्राइस 950 रुपये पर फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।