Credit Cards

Multibagger Stock: 6100 रुपये के निवेश पर कम समय में ही बना दिया करोड़पति, अब एक्सपर्ट दे रहे बेचने की सलाह

Multibagger Stock: केमिकल सेक्टर की इस कंपनी के शेयरो ने इतनी तेज उड़ान भरी कि महज 20 साल में 6100 रुपये के निवेश पर निवेशक करोड़पति बन गए। हालांकि इसकी तेजी थमती दिख रही है और मार्केट एक्सपर्ट्स इसे बेचने की सलाह दे रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को सेल रेटिंग दी है। पिछले पांच महीने में यह 18 फीसदी टूट चुका है

अपडेटेड Feb 10, 2023 पर 11:20 PM
Story continues below Advertisement
विनती ऑर्गेनिक्स का दिसंबर 2022 तिमाही में एडजस्टेड नेट प्रॉफिट 10 फीसदी उछल गया जो ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुमान से अधिक रहा। अनुमान से कम कच्चे माल की लागत और ऑपरेटिंग खर्चों में कमी के चलते इसका नेट प्रॉफिट बढ़ा। (Image- Pixabay)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: केमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी विनती ऑर्गेनिक्स (Vinati Organics) के शेयरो ने इतनी तेज उड़ान भरी है कि महज 20 साल में 6100 रुपये के निवेश पर निवेशक करोड़पति बन गए। हालांकि इसकी तेजी थमती दिख रही है और मार्केट एक्सपर्ट्स इसे बेचने की सलाह दे रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने विनती ऑर्गेनिक्स का टारगेट प्राइस 1690 रुपये (Vinati Organics Target Price) फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 13 फीसदी डिस्काउंट पर है। इसके शेयर आज बीएसई पर 1940 रुपये (Vinati Organics Share Price) पर बंद हुए हैं।

    Bharti Airtel Share Price: Q3 नतीजे के बाद टूट गए शेयर, ब्रोकरेज ने दी निवेशकों को ये सलाह

    ब्रोकरेज ने क्यों दी Vinati Organics को सेल रेटिंग


    विनती ऑर्गेनिक्स का दिसंबर 2022 तिमाही में एडजस्टेड नेट प्रॉफिट 10 फीसदी उछल गया जो ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुमान से अधिक रहा। अनुमान से कम कच्चे माल की लागत और ऑपरेटिंग खर्चों में कमी के चलते इसका नेट प्रॉफिट बढ़ा। हालांकि इसका रेवेन्यू मिक्स एटीबीएस से शिफ्ट होकर ब्यूटिल बेंजीन, ब्यूटिल फिनॉल और अन्य प्रोडक्ट्स की तरफ हो गया जिसमें मार्जिन कम है।

    वहीं एटीबीएस (एक्रिलेमाइड टर्शियरी-ब्यूटिल सल्फोनिक एसिड) में मार्जिन अधिक है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी का मौजूदा वैल्यूएशन हाई है। इसके चलते ब्रोकरेज ने डिस्काउंटेड कैश फ्लो के हिसाब से इसका टारगेट प्राइस 1690 रुपये फिक्स किया है और सेल रेटिंग दी है।

    Stock Tips: इन सेक्टर्स के स्टॉक्स में कमाई का शानदार मौका, मार्केट एक्सपर्ट मोबियस यहां लगा रहे हैं दांव

    मल्टीबैगर साबित हुआ है यह स्टॉक

    विनती ऑर्गेनिक्स के शेयर 14 फरवरी 2003 को महज 1.17 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 1658 गुना ऊपर 1940 रुपये के भाव में है यानी कि उस समय इसमें महज 6100 रुपये का निवेश आज एक करोड़ रुपये की पूंजी बन गई है। कम टाइम फ्रेम में रिटर्न की बात करें तो विनती ऑर्गेनिक्स ने महज 7 महीने में 42 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    पिछले साल 24 फरवरी 2022 को यह 1675 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। उसके बाद यह सात महीने में 42 फीसदी चढ़कर 12 सितंबर 2022 को 2372.95 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि फिर इसकी तेजी पटरी से हट गई और अब तक यह 18 फीसदी टूट चुका है। एक्सपर्ट के मुताबिक इसमें अभी 13 फीसदी की गिरावट और आएगी।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।