Bharti Airtel Share Price: Q3 नतीजे के बाद टूट गए शेयर, ब्रोकरेज ने दी निवेशकों को ये सलाह

Bharti Airtel Share Price: दिसंबर 2022 तिमाही में एयरटेल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 91 फीसदी बढ़ गया। हालांकि आज इसके शेयर एक फीसदी से अधिक टूट गए हैं। मार्केट के मजबूत सेंटिमेंट के बावजूद इसके शेयरों में बिकवाली का दबाव है। तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए निवेशकों को ये स्ट्रैटजी अपनाने की सलाह दी है

अपडेटेड Feb 09, 2023 पर 2:05 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्मों के मुताबिक Bharti Airtel के शेयर 1010 रुपये तक पहुंच सकते हैं जो मौजूदा लेवल से 32 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर अभी 765.40 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Bharti Airtel Share Price: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी बिकवाली का दबाव दिख रहा है। BSE Sensex आज ग्रीन जोन में है लेकिन एयरटेल के शेयर 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 765.40 रुपये पर फिसल गए हैं। इसके शेयरों में गिरावट की वजह दिसंबर तिमाही मे इसके प्रॉफिट में गिरावट है। एयरटेल का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दिसंबर 2022 तिमाही में 91 फीसदी उछलकर 1588 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन नेट प्रॉफिट 26 फीसदी गिर गया।

    एनालिस्ट्स का अनुमान था कि एयरटेल को दिसंबर 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 155 फीसदी अधिक मुनाफा हासिल होगा लेकिन कंपनी यहां चूक गई। हालांकि ब्रोकरेज फर्म इस पर भरोसा बनाए हुए हैं। यहां उनकी स्ट्रैटजी के बारे में डिटेल्स दी जा रही है। ब्रोकरेज फर्मों के मुताबिक इसके शेयर 1010 रुपये तक पहुंच सकते हैं जो मौजूदा लेवल से 32 फीसदी अपसाइड है।

    Infra Stocks: इंफ्रा कंपनियों को लिस्ट ही नहीं करना चाहिए, मार्केट एक्सपर्ट ने इसलिए कही ये बड़ी बात


    Prabhudas Lilladher

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने एयरटेल में निवेश के लिए एसओटीपी (सम ऑफ पार्ट्स वैल्यूएशन) के आधार पर 1009 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। ब्रोकरेज ने कमाई के अनुमान में वित्त वर्ष 2023 के लिए 15 फीसदी, वित्त वर्ष 2024 के लिए 23 फीसदी और वित्त वर्ष 2025 के लिए 2 फीसदी घटा दिया है। ब्रोकरेज ने प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू (ARPU) की धीमी ग्रोथ, मोबाइल सब्सक्राइबर ग्रोथ की सुस्त रफ्तार और हाई डेप्रिसिएशन चार्ज के चलते कमाई के अनुमान में कटौती की है।

    Bharti Airtel Q3 Result : दिसंबर तिमाही में 91% बढ़ा मुनाफा, ARPU बढ़कर हुआ 193 रुपये

    Morgan Stanley

    रिसर्च फर्म मॉर्गन स्टेनली ने 860 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे ओवरवेट रेटिंग दी है। कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर अगले तीन साल तक ऐसा ही बना रहेगा और इसके नेट कर्ज में गिरावट आ सकती है।

    Adani Enterprises के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव, निचले स्तर से 20% का उछाल, Adani Group के इस स्टॉक में अपर सर्किट

    Sharekhan

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस भी 1010 रुपये पर बनाए रखा है। कंपनी के इंडस्ट्री लीडिंग एआरपीयू, 4जी सब्सक्राइर मिक्स में तेजी, हेल्दी नेटवर्क कैपेसिटी और मजबूत फ्री कैश फ्लो (FCF) जेनेरेशन के चलते एयरटेल पर शेयरखान का भरोसा बना हुआ है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 09, 2023 2:01 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।