Infra Stocks: इंफ्रा कंपनियों को लिस्ट ही नहीं करना चाहिए, मार्केट एक्सपर्ट ने इसलिए कही ये बड़ी बात

Infra Stocks: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनियों को लिस्ट ही नहीं करना चाहिए। यह कहना है मोबियस कैपिटल पार्टनर्स के मार्क मोबियस का। मोबियस ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि इसकी बजाय निवेशकों को लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स में पैसे डालने चाहिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर की आय से जुड़े होते हैं। जैसे कि ये बॉन्ड्स किसी पुल या टोल रोड की कमाई से जुड़े होते हैं और लॉन्ग टर्म में इनसे अच्छी कमाई होती है

अपडेटेड Feb 09, 2023 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
दिग्गज निवेशक मोबियस के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को इसलिए मार्केट में नहीं लिस्ट करना चाहिए क्योंकि इनमें मुनाफा जल्दी हीं मिलता है। वहीं शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशक हर दिन या कम से कम सालाना मुनाफे की उम्मीद करते हैं।

Infra Stocks: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनियों को लिस्ट ही नहीं करना चाहिए। यह कहना है मोबियस कैपिटल पार्टनर्स के मार्क मोबियस का। मोबियस ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि इसकी बजाय निवेशकों को लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स में पैसे डालने चाहिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर की आय से जुड़े होते हैं। जैसे कि ये बॉन्ड्स किसी पुल या टोल रोड की कमाई से जुड़े होते हैं और लॉन्ग टर्म में इनसे अच्छी कमाई होती है। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का इंडेक्स Nifty Infra इस साल करीब 2.6 फीसदी कमजोर हुआ है जबकि दो साल में 24 फीसदी टूट चुका है। हालांकि पिछले तीन साल में यह 50 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।

इंफ्रा कंपनियों को क्यों नहीं करना चाहिए लिस्ट?

दिग्गज निवेशक मोबियस के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को इसलिए मार्केट में नहीं लिस्ट करना चाहिए क्योंकि इनमें मुनाफा जल्दी हीं मिलता है। वहीं शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशक हर दिन या कम से कम सालाना मुनाफे की उम्मीद करते हैं। मोबियस के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स लॉन्ग टर्म के होते हैं जैसे कि किसी सड़क या पुल के बनने में समय लगता है और बनने के बाद भी कभी-कभी मुनाफा मिलने में 5-10 साल तक का समय लग जाता है। ऐसे में इंफ्रा कंपनियों से शॉर्ट टर्म में कमाई नहीं होती है लेकिन लॉन्ग टर्म में ये शानदार कमाई करा सकती हैं।


Adani Enterprises के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव, निचले स्तर से 20% का उछाल, Adani Group के इस स्टॉक में अपर सर्किट

निवेशकों को दी ये सलाह

मोबियस ने स्टॉक मार्केट निवेशकों को सलाह दी है कि ऐसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में पैसे न लगाएं जिन पर कर्ज बहुत अधिक हो और जो अपने प्रोजेक्ट्स का पैसा जुटाने के लिए कर्ज लेती हैं। मोबियस ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनियों में शॉर्ट टर्म निवेशकों को पैसे लगाने से मना किया है और यह भी कहा है कि इन्हें लिस्ट ही नहीं करना चाहिए। वहीं सरकार के सबसे अधिक फोकस वाले एरियाज में यह शामिल है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 09, 2023 11:37 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।