Adani Enterprises के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव, निचले स्तर से 20% का उछाल, Adani Group के इस स्टॉक में अपर सर्किट

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में आज मिला-जुला रुझान दिख रहा है। इसके दस लिस्टेड स्टॉक्स में सिर्फ एक में ही तेजी है और यह भी अपर सर्किट पर पहुंच गया है। वहीं अडानी एंटरप्राइजेज में तो भी उतार-चढ़ाव है। दिन के निचले स्तर से शानदार ड्राइव कर यह 20 फीसदी चढ़ गया। अडानी ग्रुप के तीन स्टॉक्स लोअर सर्किट पर हैं

अपडेटेड Feb 09, 2023 पर 10:40 AM
Story continues below Advertisement
अडानी ग्रुप के सीमेंट सेक्टर और एनडीटीवी को छोड़ बाकी सात लिस्टेड कंपनियों की बात करें तो सिर्फ अडानी विल्मर ही ग्रीन जोन में है बल्कि इसमें अपर सर्किट लग गया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Adani Enterprises: अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज भारी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। कारोबार की शुरुआत में तो यह बढ़त के साथ 2200 रुपये के भाव पर खुला था लेकिन थोड़ी ही देर में 20 फीसदी टूटकर 1726.95 रुपये के भाव पर फिसल गया। हालांकि थोड़ी ही देर में यह इस लेवल से शानदार ड्राइव कर 20 फीसदी चढ़ गया। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई पर फिलहाल 3.95 फीसदी की कमजोरी के साथ 2073.40 रुपये के भाव (खबर लिखे जाने के समय) में मिल रहे हैं। एक दिन पहले यह 2158.65 रुपये के भाव (Adani Enterprises Share Price) पर बंद हुआ था।

    Adani Enterprises के अलावा Adani Group के बाकी स्टॉक्स का हाल

    अडानी ग्रुप के सीमेंट सेक्टर और एनडीटीवी को छोड़ बाकी सात लिस्टेड कंपनियों की बात करें तो सिर्फ अडानी विल्मर ही ग्रीन जोन में है बल्कि इसमें अपर सर्किट लग गया है। इसके शेयर 5 फीसदी की उछाल के साथ 440.30 रुपये (Adani Wilmar Share Price) पर है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 582.20 रुपये (Adani Ports Share Price) और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) भी तीन फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 773 रुपये के भाव में मिल रहा है।


    वहीं अडानी पॉवर (Adani Power) 5 फीसदी की गिरावट के साथ 172.90 रुपये, अडानी टोटल गैस 1324.45 रुपये (Adani Total Gas Share Price) और Adani Transmission भी 5 फीसदी की गिरावट के साथ 1248.55 रुपये के लोअर सर्किट पर हैं। एनडीटीवी 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 224 रुपये (NDTV Share Price), ACC भी 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1929.10 रुपये और अंबुजा सीमेंट्स 5.29 फीसदी की कमजोरी के साथ 364 रुपये के भाव में हैं।

    Hindenburg Research की रिपोर्ट के बाद से दबाव

    अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया है। हालांकि अडानी ग्रुप ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 09, 2023 10:40 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।